आंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस का केजरीवाल पर प्रहार, कहा- इस व्यक्ति के इतिहास को सब जानते हैं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर से जुड़े विषय पर शनिवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि इस व्यक्ति के इतिहास के बारे में सब जानते हैं और यह भी पता है कि उन्होंने आरक्षण के बारे में क्या बोला था। 

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दिल्ली में बाबासाहेब के नाम पर छात्रवृत्ति शुरू करने के केजरीवाल के वादे के बारे पूछे जाने पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, "आप (पत्रकार) मुझसे ज्यादा इस व्यक्ति के इतिहास को जानते हैं। इस व्यक्ति ने पहले आरक्षण के लिए क्या बोला था, वह भी जानते हैं। 

"यूथ फॉर इक्वलिटी" में क्या था, "इंडिया अगेंस्ट करप्शन" में कौन-कौन थे, आप जानते है। मेरा मुंह मत खुलवाइए।" खेड़ा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि उनकी सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम को बाबासाहेब का नाम लेने के लिए हटा दिया गया था। गौतम अब कांग्रेस में हैं।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ सप्ताह पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने शनिवार को "आंबेडकर सम्मान छात्रवृत्ति' योजना की घोषणा की है, जिसके तहत विदेश में पढ़ने वाले दलित छात्रों की पढ़ाई का खर्चा उठाया जाएगा।

ये भी पढे़ं : फ्रांस की अदालत ने शिक्षक सैमुअल पैटी का सिर कलम करने के मामले में 8 लोगों को दोषी ठहराया, पैगंबर मोहम्मद के कार्टून दिखाने के बाद हुई थी हत्या 

 

संबंधित समाचार