अयोध्या: मंत्री जेपीएस राठौर ने सीएम योगी के बयान का किया समर्थन, कांग्रेस पर बोला हमला
अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या पहुंचे सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सनातन धर्म पर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए इसे भारत की सभ्यता और संस्कृति के संरक्षण के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को राष्ट्रीय धर्म के रूप में मान्यता देने से देश की कई समस्याओं का समाधान हो सकता है, और यह देश के करोड़ों हिंदुओं की भावना का प्रतीक है।
मंत्री राठौर ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान की बर्बादी की प्रक्रिया में समानता है। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म के कारण ही भारतीय संस्कृति और सभ्यता बची रही, भले ही विभिन्न हमलावरों और शासकों ने भारत पर आक्रमण किया हो।
साथ ही, राठौर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता की लालच में किसी भी हद तक जा सकती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कांग्रेस के सपने कभी साकार नहीं होंगे। अयोध्या यात्रा के दौरान राठौर ने राम लला के दर्शन को शांति और आनंद का स्रोत बताया और इसे अपनी यात्रा का महत्वपूर्ण अनुभव बताया।
यह भी पढ़ें:-अमेठी: भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंकने का किया प्रयास, भिड़े कांग्रेसी