कानपुर में महिला छात्रावास में कर्मी व छात्राओं में मारपीट: पुलिस कमिश्नर से न्याय की लगाई गुहार
कानपुर, अमृत विचार। समाजकल्याण विभाग की ओर से संचालित अनुसूचित जाति महिला छात्रावास में दो छात्राओं और कर्मचारी के बीच मारपीट हो गई। महिला कर्मी कमरों में जाकर छात्राओं की उपस्थिति ले रही थीं, तभी दो छात्राओं ने गलत जवाब दिया और भिड़ गईं। मारपीट में महिला कर्मी को चोटें आईं। खबर पाकर अधिकारी पहुंचे और छात्राओं को शांत कराया।
कल्याणपुर क्षेत्र के इंद्रानगर में अनुसूचित जाति महिला छात्रावास संचालित है। बुधवार देर रात महिला कर्मचारी गुड़िया कमरे में छात्राओं की हाजिरी लेने पहुंचीं तो छात्राओं ने जवाब नहीं दिया। जिसको लेकर बहस होने लगी। बात बढ़ने पर मारपीट हो गई। इसकी सूचना छात्राओं ने अधिकारियों को दी। मौके पर समाजकल्याण अधिकारी, उपनिदेशक समाजकल्याण, छात्रावास अधीक्षक और कल्याणपुर थाने की पुलिस पहुंची। दोनों छात्राओं को समझाकर शांत कराया गया।
वहीं देर रात अधिकारियों ने महिला के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया, लेकिन गुरुवार को दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। छात्रावास अधीक्षिका किरनबाला ने बताया कि उपस्थिति को लेकर दो छात्राओं और महिला कर्मचारी के बीच मारपीट हुई थी। दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। अगर अब दोबारा इस तरह की हरकतें करती हैं तो कार्रवाई होगी।
शनिवार को आईआईटी पांडु नगर से पढ़ाई कर रही कन्नौज निवासी छात्रा ने अपनी साथी छात्राओं के साथ पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने वार्डन के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।