उत्तराखंड में क्रिसमस-नए साल के बीच होगी बारिश-बर्फबारी
राज्य मौसम विभाग ने दिया अपडेट, मैदान भी भीगेंगे
देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड में क्रिसमस से नए साल के बीच बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। इसका असर राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा। हालांकि पहाड़ों की रानी मसूरी और सरोवर नगरी नैनीताल में 25 दिसंबर तक बर्फबारी के आसार नहीं हैं।
राज्य मौसम विभाग, देहरादून के वरिष्ठ वैज्ञानिक रोहित थपलियाल का कहना है कि इससे पहले पश्चिमी विक्षोभ के असर से 23 और 24 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में 2800 मीटर से ज्यादा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का एक हल्का दौर आ सकता है। इसके बाद दूसरे दौर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर 27 और 28 दिसंबर को पूरे राज्य में बारिश होने का अनुमान है। साथ ही 3000 मीटर से ज्यादा के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिलेगी। इससे पहले प्रदेश में सर्द हवाओं के साथ मौसम शुष्क और सामान्य बने रहने का अनुमान है।
तराई से रूठे बदरा, 1 एमएम बारिश
रुद्रपुर, अमृत विचार: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय नहीं होने के कारण बदरा तराई से रूठ से गए हैं। इस बार दिसंबर माह में मात्र एक मिलीमीटर ही बारिश रिकॉर्ड की गयी है, जबकि दिसंबर माह में 20 मिलीमीटर तक बारिश होती है।
विगत दिनों पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ों में बर्फबारी और तराई में हल्की बूंदाबांदी हुई थी। इसके बाद से तराई में शीत लहर का प्रकोप जारी है जबकि दिन भर चटख धूप निकलने के बाद दिन ढलते ही तापमान में गिरावट आ रही है। जीबी पंत विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह का कहना है कि मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। बारिश नहीं होने से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने किसानों को फसल की सिंचाई करने की सलाह दी है।