लखीमपुर खीरी: बाइक स्टैंड के कर्मचारियों ने बीडीसी को कमरे में बंद कर पीटा, FIR
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: तहसील सदर में स्टैंड पर बाइक खड़ी करने को लेकर बीडीसी सदस्य और स्टैंड के कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि इससे गुस्साए स्टैंड मालिक ने अपने साथी के साथ उसे पकड़ लिया और पड़ोस में बने कमरे में ले जाकर जमकर पिटाई कर दी। सदर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना फूलबेहड़ के गांव जगन्नाथपुरवा मजरा पिपरागूम निवासी रंजीत कुमार भार्गव ने बताया कि वह वर्तमान में क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) है। वह दोपहर करीब 02.20 बजे स्टांप लेने अपने पड़ोसी गांव के इमरान के साथ तहसील सदर गया था। उन्होंने बाइक अंदर ले जाकर स्टैंड में खड़ी करना चाहा तो स्टैंड का कार्य देख रहे श्यामजी,राजजी और एक अन्य व्यक्ति गाली-गलौज करने लगे और स्टैंड की जगह दूसरी जगह गाड़ी खड़ी करने का दबाव बनाने लगे।
जब उन्होंने गाली देने का विरोध किया तो आरोपियों ने जाति सूचक गाली देते हुए गिरेबान पकड़ लिया और घसीटते हुए टंकी की तरफ बने कमरे में ले गए, जहां पर रखे डंडों से उसकी पिटाई की। साथी इमरान व अन्य लोगों के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे कमरे से बाहर निकाला। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एससीएसटी एक्ट भी लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: किशोरी को बहला फुसलाकर ले गए दो युवक, FIR दर्ज