अयोध्या: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर होगा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

25 दिसंबर को जीआईसी के मैदान में होगा आयोजन 

अयोध्या: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर होगा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

अयोध्या, अमृत विचार। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर की शाम राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियों की रचनाओं के नाम होगी। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा जीआईसी के मैदान में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। पूर्व सांसद ने बताया कि अटल जी कुशल राजनीतिज्ञ के साथ प्रखर वक्ता, कवि, पत्रकार व साहित्यकार भी थे। उनकी रचनाएं युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत्र है।

जिसका अध्ययन व्यक्ति के भीतर शौर्य व पराक्रम का संचार कर देता है। बताया कि उनकी जयंती पर आयोजित कवि सम्मेलन में डा सरिता शर्मा दिल्ली, कविता तिवारी लखनऊ, प्रियांशु गजेंद्र बाराबंकी, रमेश विश्वहार छत्तीसगढ़, प्रवीण पांडेय फिरोजाबाद, विकास बौखल बाराबंकी, जमुना उपाध्याय अयोध्या, डा. भुवन मोहिनी इंदौर, शशिकांत यादव देवास म.प्र., गणेश विद्यार्थी आगरा व अशोक टाटंबरी अयोध्या जैसे कवियों की मौजूदगी रहेगी। 25 दिसंबर की शाम 6 बजे से इस कार्यक्रम का आयोजन होगा।

इसके लिए जर्मन हैंगर से विशेष पंडाल तैयार किया जाएगा। जिसमें ठंड से बचाव के लिए हीटर तथा अलाव की भी व्यवस्था रहेगी। कहा कि थ्रीडी साउंड सिस्टम कवियों की रचनाओं को और मधुर बना देगा। जिले के प्रबुद्ध जनों के साथ अयोध्या के संत व जिले के जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।

ये भी पढ़ें- Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार आज, शिवसेना को मिल सकता है आवास मंत्रालय

ताजा समाचार

महाकुंभ 2025: मंडलायुक्त का फरमान, 10 दिन में पूरा हो काम, नहीं तो होगी एफआईआर
लखीमपुर खीरी: ओम प्रकाश राजभर बोले-मुसलमान मोहम्मद साहब को मानते हैं मगर उनके विचारों को नहीं
लखनऊ: दो घंटे में दिखी पूरी उम्र जी लेने की ललक, वर्षो बाद मिले भूविज्ञानी... बोले फिर भी दिल है हिंदुस्तानी..
लखीमपुर खीरी : कर्मचारी ने फाइनेंस कंपनी के हड़पे 12 लाख रुपये, शाखा प्रबंधक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज 
लखीमपुर खीरी : महिला की अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
2.5 डिग्री पहुंचा अयोध्या का न्यूनतम पारा, तापमान में गिरावट जारी, अभी और बढ़ सकती है ठंड