आज से दिन में नहीं गुजरेगी अकबरपुर से ट्रेन, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर चल रहा है यार्ड रिमॉडलिंग 

आज से दिन में नहीं गुजरेगी अकबरपुर से ट्रेन, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर चल रहा है यार्ड रिमॉडलिंग 

अयोध्या, अमृत विचार। अंबेडकरनगर के अकबरपुर स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के संचालन में 18 दिसंबर से बदलाव किया गया है, जबकि कई ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का निणर्य लिया गया है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के कारण अब दिन में अकबरपुर से होकर ट्रेनें नहीं चलेंगी। कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनें पूरी तरह से निरस्त कर दी गई हैं।

इस बदलाव का असर यात्रियों पर पड़ेगा। खासकर ठंड के मौसम में, क्योंकि उन्हें अब लखनऊ, सुल्तानपुर या शाहगंज तक पहुंचने के लिए अधिक समय और प्रयास करना पड़ेगा। इसमें यात्री समय के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी प्रभावित होंगे। रेलवे स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार ने यात्रियों को सुविधाजनक जानकारी देने का आश्वासन दिया है। यह स्थिति अगले पखवाड़े तक जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण कार्य को मिला स्वोर्ड ऑफ ऑनर पुरस्कार