अयोध्या: प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं व बच्चे : प्रो. सिद्धार्थ 

अयोध्या: प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं व बच्चे : प्रो. सिद्धार्थ 

अमृत विचार, अयोध्या। डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र तथा महिला शिकायत एवं कल्याण प्रकोष्ठ के अंतर्गत महिला विस्तार गतिविधि के तहत गोद लिए हुए गांव मसौधा में जलवायु परिवर्तन की रोकथाम में महिलाओं की भूमिका विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।

मुख्य वक्ता अवध विश्वविद्यालय पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. सिद्धार्थ शुक्ल रहे। उन्होंने ग्रामीणों को जलवायु परिवर्तन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण प्रदूषण है। प्रदूषण बाहरी क्षेत्र से ज्यादा घर के अंदर पाया जा रहा है। इससे सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। महिलाओं को घर के अंदर के प्रदूषण को कम करने के लिए विभिन्न प्रकार के पौधे लगाने चाहिए।

समन्वयक प्रो. तुहिना वर्मा ने बताया कि सभी की जिंदगी पूर्ण रूप से प्रकृति पर निर्भर है। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. स्नेहा पटेल ने किया। ग्राम प्रधान ऋषिकेश वर्मा, डॉ. रुद्र प्रताप सिंह, डॉ. महिमा, डा. निहारिका सिंह, निहारिका श्रीवास्तव, छात्र सैय्यद, ऋचा, राजीव, स्मिता व ऋषभ मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- नेशनल डीवार्मिंग-डे: बच्चों ने हंस-हंस कर खाई खुराक