Kanpur : Jhakarkati Bus Station पर बनेंगे 70 प्लेटफार्म, मॉडल बस स्टेशन बनाने के लिए शुरू हुई तैयारी
कानपुर के झकरकटी बस अड्डे बनेंगे 70 प्लेटफार्म।
कानपुर के झकरकटी बस स्टेशन पर 70 प्लेटफार्म बनेंगे। मॉडल बस स्टेशन बनाने के लिए तैयारी शुरू हुई। एसी वेटिंग हॉल भी बनेगा। प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप मॉडल पर स्टेशन का विकास किया जाना।
कानपुर, अमृत विचार। Jhakarkati Bus Adda के दिन बहुरने वाले हैं। अडानी ग्रुप के साथ ही शालीमार इंफ्रा कंपनी समेत कई कंपनियों ने इस स्टेशन के विकास में रुचि दिखाई है। जल्द ही परिवहन निगम कंपनी का चयन कर यहां विकास का कार्य शुरू कराएगा। इस स्टेशन को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप मॉडल पर विकसित किया जाना है। यहां 70 प्लेटफार्म बनेंगे, एक होटल भी बनेगा। मेट्रो कनेक्टिविटी भी इसमें प्रमुख भूमिका निभा रही है।
झकरकटी बस स्टेशन से दिल्ली, उत्तराखंड के लिए बसें चल रही हैं। अन्य राज्यों के लिए बसें चलाने की योजना है। फिलहाल यहां से हर दिन 12 सौ से अधिक बसों का संचालन होता है। यात्री सुविधा के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है। अब इसे मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाना है। चार हजार वर्गमीटर का एसी वेटिंग हॉल,विभिन्न शहरों की ओर जाने वाली बसों के लिए अलग-अलग प्लेटफार्म, दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग,रेस्टोरेंट आदि सुविधाएं यहां बढ़ाई जानी है।
कंपनी चयन के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही। कई कंपनियां आगे आईं हैं। जो मानक पर खरी उतरेंगी उनका चयन जल्द ही हो जाएगा। बस अड्डे को कंपनी को 90 वर्ष की लीज पर दिया जाएगा। यूपीएसआरटीसी इसका किराया लेगा। इससे निगम को दोहरी कमाई होगी।
यात्री सुविधाएं सबसे पहले
बस अड्डे के पुर्नविकास के लिए यात्री सुविधाओं पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है। जिसमें टीवी,ब्रॉडबैंड और अनाउंसमेंट सिस्टम से लैस एसी वेटिंग हॉल होगा। यहां पर टिकट रिजर्वेशन का एक विस्तार काउंटर भी बनाया जाएगा।ठहरने के लिए होटल भी बनेगा ताकि रात्रि के समय बस से उतरने के बाद होटल खोजने की झंझट न रहे। पार्सल बुकिंग के लिए भी कंपनी का चयन जल्द ही कर लिया जाएगा। इसके लिए मुख्यालय को कई प्रस्ताव भी मिले हैं। साईं श्रद्धा के पार्सल बुकिंग का कार्य छोड़ने के बाद कंडक्टरों द्वारा ही सामान बुक किया जा रहा था। अब किसी निजी कंपनी के हाथ में ही यह व्यवस्था दोबारा होगी।
इन सुविधाओं से लैस होगा
- 02 हजार वर्गमीटर में एलईडी,ब्राडबैंड,अनाउंसमेट सिस्टम,टिकट काउंटर से लैस वेटिंग हॉल
- 500 दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग
- 150 चार पहिया वाहनों की पार्किंग
- रेलवे स्टेशन के लिए क्लॉक रूम
- 05 मंजिला मुख्य बिल्डिंग
- 03 खंड पर डॉरमेट्री और रेस्ट रूम
- 02 नामी-गिरामी कंपनियों के होंगे फूड आउटलेट
- 07 बैंक लगाएंगी एटीएम
- 100 वर्गमीटर में होगा टिकट काउंटर
- 500 वर्गमीटर में स्वास्थ्य सेवाएं
- 02 मेडिकल स्टोर (01 एलोपैथिक और 01 जेनेरिक)
- 03 108 एंबुलेंस हमेशा रहेंगी बस अड्डे से कनेक्ट
औद्योगिक नगरी में जीटी रोड पर स्थित अंतररज्यीय झकरकटी बस अड्डे के पुर्नविकास के लिए पीपीपी मॉडल पर अडानी,शालीमार इंफ्रा जैसी कंपनियों ने निविदा डाली हैं। शहर में हुए इनवेस्टर समिट में भी प्रेजेंटेशन का लाभ मिला है। विभिन्न राज्यों से आए निवेशकों ने भी इसमें काफी रुचि दिखाई है। जल्द ही कंपनी को जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद है।- लव कुमार, आरएम, कानपुर रीजन