कानपुर में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार: 6 घंटे में पहुंचा देते नेपाल, 50 से 80 हजार रुपये प्रति कार मिलता, इस तरह की गाड़ी रहती टारगेट
कानपुर, अमृत विचार। किदवई नगर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया। शातिर के पास से चोरी की दो कारें बरामद हुई। शातिर शहर से चोरी करने के बाद नेपाल में बेच देता था। इतना ही नहीं, शहर से मात्र छह घंटे में वाहन चोरी कर बहराइज बॉर्डर पार कराकर नेपाल पहुंचाता था। शातिर ने बताया कि एक कार का उसे 50 हजार से 80 हजार तक मिल जाता था। पुलिस अब उसके फरार साथी की तलाश में जुटी है।
सीसीटीवी कैमरे में वैगनआर कार ले जाते हुए थे कैद
एसीपी बाबूपुरवा अंजली विश्वकर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर खलासा कि किदवई नगर एच-2 ब्लॉक में रहने वाले नीरज द्विवेदी की 22 दिसंबर को वैगनआर कार चोरी हो गई थी। उन्होंने किदवई नगर थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो सामने आया कि शातिर चोर एक आर से आए थे और टोचिंग करने वैगनकार कार लेकर फरार हाे गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से शातिर चोर स्वर्ण जयंती विहार डूडा कॉलोनी निवासी राजू कुशवाहा कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके साथी अशोक की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।
महज छह घंटे में पहुंचा देते थे नेपाल, 50 से 80 हजार रुपये प्रति गाड़ी मिलता
पूछताछ में शातिर चोर राजू कुशवाहा ने बताया कि वह कानपुर समेत अन्य जिलों से कारों को चोरी करके नेपाल में बेचता है। उसके टारगेट पर नई और लग्जरी कारें नहीं, बल्कि पुरानी कारों को टारगेट करता था। जिसका लॉक आसानी से खोल कर कार पार देता था। शातिर ने बताया कि वह कानपुर से नेपाल में बहराइच बॉर्डर के जरिए महज छह घंटे में चोरी की गाड़ियाें को कानपुर से नेपाल पहुंचा देता था। उसे प्रति कार 50 से 80 हजार रुपये मिलता था।
ये भी पढ़ें- कानपुर में कमलेश फाइटर और गैंग के पांच सदस्यों पर गैंगस्टर की कार्रवाई: इनको बनाया गया सदस्य