सुल्तानपुर : लापता युवक का पेड़ से लटकता मिला शव

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा कर भेजा पोस्टमार्टम

सुल्तानपुर : लापता युवक का पेड़ से लटकता मिला शव

अमृत विचार,  जयसिंहपुर/ सुल्तानपुर। रविवार की शाम घर से मोबाइल चार्ज करने निकला युवक जब देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो पारिवारिकजन उसे खोजने लगे। देर रात तक युवक के ना मिलने पर सोमवार की सुबह पारिवारिक जनों ने स्थानीय थाने पर युवक की गुमशुदगी दर्ज कराने गए थे।

इसी बीच पता चला कि युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही युवक की मौत से पारिवारिक जनों में कोहराम मचा हुआ है।

मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के विकास खंड दुबेपुर के भोये गांव से जुड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव निवासी रियाज अहमद का 22 वर्षीय बेटा रोजीब अहमद रविवार की शाम लगभग 7 बजे अपनी मां से मोबाइल चार्ज करने की बात कह कर घर से निकला था। देर रात जब वह घर नहीं लौटा तो पारिवारिक जन उसकी तलाश में जुट गए।

युवक की तलाश कर रहे पारिवारिक जनों को जब युवक की रविवार रात सुराग नही मिला तो युवक की गुमशुदगी दर्ज कराने पारिवारिकजन सोमवार की सुबह लगभग दस बजे गोसाईगंज थाने पहुंचे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर रोजीब अहमद का शव एक पेड़ में मफलर के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ है।

युवक की मौत की सूचना मिलते हैं पारिवारिक जनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक के शव को पेड़ से उतरवाकर परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  टाटिया नगर चौकी इंचार्ज गुलाबचंद पाल ने बताया कि युवक के शव को  पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पारिवारिक जनों से मिली तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : क्षेत्रीय प्रबंधक की कार्यशैली से नाराज कर्मियों का सामूहिक अवकाश