Sultanpur News : बिजेथुआ राजापुर संपर्क मार्ग पीडब्ल्यूडी को स्थानांतरित
शासनादेश जारी, 13 साल बाद अयोध्या मंडल में जिला पंचायत की सड़क लोक निर्माण विभाग को स्थानांतरित हुई
सुलतानपुर, अमृत विचारः जिले के कादीपुर तहसील अंतर्गत स्थित बिजेथुआ राजापुर संपर्क मार्ग अब लोक निर्माण विभाग में स्थानांतरण हो गया है। इसके अनुरक्षण तथा पुनर्निर्माण की प्रक्रिया अब पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है। सुलतानपुर ही नहीं अयोध्या मंडल में करीब 13 साल बाद जिला पंचायत या अन्य विभाग की कोई सड़क लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित हुई है।
पहले इस मार्ग के स्थानांतरण को लेकर विभिन्न विभागों के बीच संवाद और सहमति का अभाव था, लेकिन अब प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग की स्वीकृति और अपर मुख्य सचिव पंचायती राज द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी होने के बाद इस मार्ग के लोक निर्माण विभाग में स्थानांतरण की कार्यवाही पूरी हो गई है। इसके लिए स्थानीय निवासी अचिन्त्य मणि पांडेय के प्रयासों से इस मुद्दे में तेजी आई। उनका सहयोग लोकसभा सांसद करण भूषण सिंह और राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने भी किया। इन नेताओं के हस्तक्षेप से, पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर और अन्य संबंधित अधिकारियों के समर्थन से इस सड़क के स्थानांतरण को मंजूरी मिली।
अब यह मार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा पुनर्निर्मित और अनुरक्षित किया जाएगा, जिससे कादीपुर तहसील के इस क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी। यह स्थानांतरण अयोध्या मंडल में लोक निर्माण विभाग द्वारा अन्य विभागों से स्थानांतरित की जाने वाली लगभग 91 सड़कों में से पहली सड़क है। इस निर्णय से न केवल क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा, बल्कि यह अन्य लंबित सड़कों के स्थानांतरण के लिए भी एक मार्गदर्शन बनेगा। उप सचिव उप्र शासन राजेश प्रताप सिंह ने प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को एक जनवरी को स्थानांतरण से संबंधित आदेश पत्र जारी किया है। अब इस सड़क का निर्माण व मरम्मत पीडब्ल्यूडी कराएगा। करीब दो हजार आबादी को सीधे लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ेुं- Prayagraj News : शीत लहर के बीच फेफड़ों की देखभाल बेहद जरूरी