'ताजमहल' फिल्म डायरेक्टर की जमीन पर कब्जे का प्रयास: आरोपियों ने टेनरी का दरवाजा तोड़ा, मजदूरों को भी पीटा, FIR दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थानाक्षेत्र में एक टेनरी संचालक ने फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया। उनके विरोध करने पर आरोपियों ने धमकी दी। पीड़ित टेनरी संचालक ने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ताजमहल समेत बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में बनाने वाले गज्जूपुरवा निवासी इरशाद आलम के अनुसार उनकी गज्जूपुरवा में हमीद लेदर फिनिशर के नाम से टेनरी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1995 में केडीए ने टेनरी में तोड़फोड़ का प्रयास किया था। जिस पर उनके पिता अब्दुल हमीद ने कोर्ट में एक वाद दाखिल किया था।
जिसमें न्यायालय ने एक निषेधज्ञा जारी कर केडीए को हस्तक्षेप करने से रोक दिया था। उनके अनुसार मई 2024 में उनका चमनगंज निवासी रिश्तेदार आसिफ सिद्दीकी उनकी टेनरी में आया था और जमीन बेचने के उद्देश्य से उनकी कार से जमीन के कागजात की फोटोकॉपी चुराकर ले गया था।
इसके बाद आसिफ सिद्दीकी ने कलीम खान उर्फ केके, गौरव जैन और शिवेन्द्र बहादुर सिंह की ओर से उन्हें जमीन बेच देने के लिए फोन करवाया जाने लगा। आरोप है, कि कलीम खान ने खुद को सपा नेता बताकर धमकाने लगा। जिससे तंग आकर उन्होंने जुलाई 2024 में जाजमऊ थाने में शिकायत की। जहां पुलिस ने जांच कर जमीन उनकी होने की बात कही।
इसके बाद भी आरोपी लगातार जमीन पर कब्जा करने के लिए उन पर दबाव बनाकर धमकाते रहे। आरोप है, कि 27 दिसंबर 2024 को टेनरी में जाकर दरवाजा तोड़ दिया और मजदूरों से मारपीट की। इरशाद आलम के अनुसार पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की। इस संबंध में कार्यवाहक थाना प्रभारी जावेद अहमद ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।