Barabanki road accident : कार सवार जीजा-साले की मौत, ड्राइवर की हालत गंभीर

 Barabanki road accident : कार सवार जीजा-साले की मौत, ड्राइवर की हालत गंभीर

बाराबंकी, अमृत विचार : हैदरगढ़-बछरांवा मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से जहां कार सवार साले और बहनोई की मौत हो गई। वहीं कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के घरकोइयां गांव निवासी रवि शंकर (50) और तारागंज गांव निवासी सतीश (42) रिश्ते में साले बहनोई थे।  रविवार को तारागंज गांव निवासी कार चालक सोनू उर्फ प्रदीप को लेकर सतीश बछरावां स्थित अपनी पुत्री की ससुराल निमंत्रण में साले रवि शंकर के साथ शामिल होने गये हुए थे। सोमवार देर रात वापसी के दौरान जब उनकी कार ग्राम धरौली के पास पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने रवि शंकर और सतीश को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल सोनू को गंभीर स्थिति में ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पीएम के लिये भेजा। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को घर आये शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। साले बहनोई की मौत से दोनों परिवारों में मातम का माहौल फैल गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव की रिहाई पर SC का निर्देश : दो महीने में जल्द निर्णय ले यूपी सरकार