लखीमपुर खीरी : गन्ना भरा ओवरलोड ट्रक पलटा, तीन बच्चों की मौत, एक गंभीर घायल

धौरहरा क्षेत्र में सोमवार शाम करीब पांच बजे हुआ हादसा

लखीमपुर खीरी : गन्ना भरा ओवरलोड ट्रक पलटा, तीन बच्चों की मौत, एक गंभीर घायल

धौरहरा/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। क्षेत्र में ओवरलोड गन्ना भरा ट्रक पलटने से तीन बच्चों की दबकर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर घायल हो जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा सोमवार शाम करीब पांच बजे हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल गन्ना हटवाकर बच्चों को निकाला।

धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के देवीपुरवा गांव स्थित गन्ना खरीद केन्द्र से गन्ना भरकर गोविन्द शुगर मिल ऐरा जा रहा था। बताते हैं कि ट्रक में ओवरलोड गन्ना भरा था। गांव टेगनहा में हिचकोले खाकर ट्रक पलट गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार, सड़क किनारे कुछ बच्चे खेल रहे थे। अचानक ट्रक पलटने से कुछ बच्चे दब गए। ये देख मौके पर चीख पुकार मच गई। बच्चों के दबने की जानकारी से मौके पर कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गन्ने को हटवाया, जिसमें चार चार बच्चे दबे मिले। इसी बीच पहुंची एंबुलेंस से चारो बच्चों को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि चौथे बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे में आयसा (7 वर्ष ) पुत्री हुसैन निवासी चितलहा बहराइच, रूहान (4 वर्ष) पुत्र कुतबुद्दीन निवासी टेगनहा और मेहनूर (4 वर्ष) पुत्री आरिफ मौत हो गई, जबकि फरहीन (11 वर्ष) पुत्री कासिम निवासी टेगनहा गंभीर रूप से घायल हो गई। फरहीन को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस बाबत सीओ प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि तीन बच्चों की मौत हो गई है, जबकि एक बच्चा गंभीर घायल है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : साइबर ठगी...पहले दुष्कर्म की रिपोर्ट का झांसा, निपटारे के लिए ठगे 47,500 रुपये