बदायूं : स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी का त्यौहार, भांगड़ा करके मनाया जश्न
बदायूं, अमृत विचार। जिले भर में लोहड़ी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। सुबह से लेकर शाम तक घरों पर धूम रही। स्कूलों में लोहड़ी जलाई गई। शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने लोहड़ी की अग्नि की परिक्रमा करके तिल और मूंगफली डाली। ढोल-नगाड़ों पर भांगड़ा किया। पूरा समय जश्न का माहौल रहा।
ब्लूमिंगडेल स्कूल के प्रांगण में शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने लोहड़ी जलाई। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यापर्ण करके कार्यक्रम की शुरूआत हुई। रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सामूहिक नृत्य, एकांकी, गीत और विचार-अभिव्यक्ति आदि हुए। कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। स्कूल अध्यक्ष पम्मी मेंहदीरत्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से एकता, सद्भाव एवं एक-दूसरे के धर्म के प्रति ज्ञान वर्धन व सामाजिकता की भावना का विकास होता है। जो सभी के लिए बहुत जरूरी है। प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने त्यौहार को मनाने के कारण के बारे में बताया। कार्यक्रम का समापन मिठाई, मूंगफली, रेवड़ी आदि वितरित करके किया। स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली, कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा, हेमलता आदि उपस्थित रहे।
पंजाबी चौक स्थित श्रीगुरुनानक जूनियर हाईस्कूल में भी लोहड़ी मनाई गई। प्रधानाचार्य नीलम अग्रवाल ने बताया कि लोहड़ी का त्यौहार किसानों के सम्मान और मान्यता के लिए मनाया जाता है। सुख, समृद्धि और खुशियों का प्रतीक है। जिसके बाद प्रसाद वितरित किया गया। सरला यादव, पल्लवी रस्तोगी, शुचि सक्सेना, निदा अंसारी, चांदनी शर्मा, सीता पांडे, तरूणा अरोरा, चित्रा पाठक, आकांक्षा भारती, सोनम सक्सेना, परमीत कौर, जसमीत कौर, सांवली शर्मा, तेजिंदर कौर, चांदनी पटेल, प्रिंसी साहू आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें - बदायूं : बहन को देखकर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत