Raebareli News : मौत के कुंए से निकाल पुलिस ने नवजात बच्ची को दिया नया जीवन
रायबरेली, अमृत विचार : अपराधियों के लिए पुलिस सख्त है तो जरूरतमंदों के लिए मित्र है। कुछ ऐसा ही संदेश अटौरा चौकी पुलिस ने सोमवार को उस समय दिया, जब गहरे कुएं में झाड़ियों के बीच एक नवजात रो रही थी। उसके करूण क्रंदन की आवाज को सुनकर हर कोई पसीज गया। कुआं गहरा था। अंदर जहरीले जंतुओं के होने की संभावना भी थी। ऐसे में कोई नीचे उतरने को तैयार नहीं था।
ऐसे में पुलिस के जवान ने संकट में नवजात को देख अपनी जान जोखिम दी और नीचे उतर गया। इस दौरान बच्ची को ऊपर लाने के लिए रस्सी के सहारे बाल्टी भेजी गई, लेकिन जवान ने बच्ची की हिफाजत के लिए उसे अपने सीने से लगाया और सीढ़ी के सहारे उसे सकुशल बाहर ले आया। पुलिस कर्मी दुर्गेश सिंह के साहस को देख हर कोई प्रशंसा कर रहा है। वहीं मौके पर मौजूद चौकी इंचार्ज नितिन मलिक ने बिना देर किए महिला कांस्टेबल ज्योति और सिपाही डबल सिंह के साथ नवजात शिशु को लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंच गए। वहां पर बकायदा चिकित्सीय परीक्षण कराया। शिशु के स्वस्थ होने पर सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद नियम के अनुरूप सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) को सौंप लिया।
खेत में पानी लगाए किसान की सूचना पर पहुंची पुलिस
मामला गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र की अटौरा चौकी क्षेत्र का है। सोमवार को दोपहर करीब एक बजे कुएं से बच्ची के रोने की आवाज आने से केसरुआ गांव में अफरा-तफरी मच गई। वहां पर किसान संतोष चौरसिया अपने खेतों पर पानी लगाए हुए थे। बच्ची की आवाज सुनते ही प्रधान समेत अटौरा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अटौरा चौकी इंचार्ज और उनकी टीम ने बिना किसी झिझक के नवजात बच्ची की जान बचाने के लिए सारे प्रयास करने शुरू कर दिए। चौकी इंचार्ज के निर्देश पर आनन-फानन में सीढी के सहारे से सिपाही दुर्गेश सिंह कुएं में कूदकर नवजात बच्ची को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें-Gonda News : समाज कल्याण के डिप्टी डायरेक्टर व लिपिक पर धोखाधड़ी-गबन की FIR