कासगंज : कार व ऑटो में हुई टक्कर, पांच लोग हुए घायल

जिला अस्पताल में कराया भर्ती, एक रेफर

कासगंज : कार व ऑटो में हुई टक्कर, पांच लोग हुए घायल

कासगंज, अमृत विचार। अतरौली मार्ग पर ढोलना क्षेत्र के ग्राम महावर के समीप सोमवार की शाम चार बजे एक कार व ऑटो में टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो में सवार पांच लोग गंभीर घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक गंभीर घायल को अलीगढ़ रेफर कर दिया।

अतरौली से ऑटो में सवार छह वर्षीय जानू पुत्र प्रवेंद्र, 22 वर्षीय भूरी पत्नी प्रवेंद्र, 25 वर्षीय सपना पत्नी रवि निवासी नाथपुर अतरौली, 18 वर्षीय सरिता पुत्री राजपाल निवासी नौगंवा गंगीरी, 16 वर्षीय अंकित पुत्र पप्पू निवासी कस्बा ढोलना सहावर क्षेत्र के ग्राम नगला महादेव जा रहे थे। जहां रिश्तेदारी में तेहरवीं संस्कार मंगलवार को होना है। ग्राम महावर के समीप ऑटो पहुंचने पर ऑटो व कार में टक्कर हो गई। जिससे ऑटो सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। हादसा होने पर राहगीर एकत्रित हो गए। लोगों ने हादसा की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की पीआरवी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से सपना की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। कोतवाली निरीक्षक गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि कार व ऑटो पुलिस के कब्जे में हैं। अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - कासगंज : चरित्र का करें निर्माण, स्वामी विवेकानंद से ले प्रेरणा