सुलतानपुर: महिला का नदी के किनारे झाड़ी में मिला शव, इलाके में सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अखंडनगर/सुलतानपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के नगरी गांव से पांच दिन पहले गायब एक अधेड़ महिला का शव रविवार को नदी के किनारे झाड़ी में पाया गया। जिस दिन गायब हुई थी महिला उसी दिन उसकी बेटी ने थाने में सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने ढूढ़ने की कौन कहे, गुमशुदगी भी नहीं दर्ज की थी। शव मिलने के बाद हत्या की आशंका जताते हुए बेटे ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

अखंडनगर थाना क्षेत्र के नगरी गांव निवासी शोभावती (55)  पत्नी राम उदित निषाद का शव रविवार की दोपहर को घर के पास नदी के किनारे झांड़ी में मिला। महिला एक जनवरी को दोपहर में हंसिया लेकर घर से निकली थी और उसके बाद से लापता हो गई थी। परिजनों का कहना है कि उसी दिन शाम को थाने जाकर महिला की पुत्री पूनम ने पुलिस को सूचना दी थी। फिर भी पुलिस ने गुमशुदगी तक नहीं दर्ज की थी। यदि समय रहते सक्रिय होती पुलिस तो महिला की जान बच भी सकती थी। 

महिला के पुत्र संजय कुमार निषाद ने रविवार को थाने में किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। थाना प्रभारी श्यामसुंदर निरीक्षक घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली को PM मोदी की सौगात, 12200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

संबंधित समाचार