सुलतानपुर: अराजकतत्वों ने जला दी पूर्व प्रधान की दुकान, करीब एक लाख रुपये का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अखंडनगर/सुलतानपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के बजरंग चौक के पास अराजकतत्वों ने पूर्व प्रधान की चाय की दुकान को आगे के हवाले कर दिया। बगल में ही एक सब्जी की दुकान भी आग की चपेट में आकर जल गई। पीड़ित की मानें तो करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। 

अखंडनगर थाना क्षेत्र के बजरंग चौक के पास पूर्व प्रधान अम्बिका प्रसाद पाल की चाय की दुकान है। पूर्व प्रधान की मानें तो शनिवार की रात वह आठ बजे के आसपास दुकान बंद कर रोज की तरह घर गए थे। उसके बाद क्षेत्र के अराजकतत्व दुकान पर पहुंचे और बैठकर वहां शराब आदि पिया। 

बताया जा रहा है कि इसके बाद देर रात शराब के नशे में अराजकतत्वों ने दुकान में आगजनी कर दिया। बगल ही शराब की बोतले भी मिली है। आग ने विकराल रूप लिया और बगल में ही सब्जी की दुकान भी आग की चपेट में आकर जल गई। दोनों दुकानों में आग से काफी नुकसान हुआ है। रात 11 बजे पूर्व प्रधान को किसी ने दुकान में आग लगने की सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचे। 

डायल 112 पुलिस की मदद से जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान जलकर राख हो गई थी। बताया जा रहा है पूर्व में अम्बिका के घर में अज्ञात चोरों ने घुसकर हाथ साफ किया था। थानाध्यक्ष श्याम सुंदर ने बताया तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली को PM मोदी की सौगात, 12200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

संबंधित समाचार