शाहजहांपुर : खेत पर बथुआ बीनने गए दस वर्षीय बालक की करंट से मौत
लोहे के तार में छोड़ रखा था करंट, परिवार में मचा कोहराम
शाहजहांपुर, अमृत विचार। संगहा गांव का दस वर्षीय बालक बच्चों के साथ खेत पर बथुआ बीनने के लिए गया। खेत के किनारे लगे लोहे के तार में करंट आ रहा था। बालक का हाथ लोहे के तार में लग गया और करंट लगने से झुलस गया। उसे स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव संगहा निवासी बबलू यादव का 10 वर्षीय पुत्र सुमित यादव रविवार की शाम को गांव के बाहर खेत पर बथुआ बीनने गांव के बच्चों के साथ गया। खेत मालिक ने आवारा पशुओं को रोकने के लिए खेत के किनारे लोहे के तार लगा रखे थे और बिजली का तार लोहे के तार से जोड़ रखा था। सुमित का हाथ लोहे के तार में लग गया और करंट लगने से झुलस गया। गांव के बच्चों ने शोर मचाया तो खेत पर काम कर रहे ग्रमीणों ने बिजली का तार तोड़ दिया। इधर करंट से झलसे बालक के परिवार वाले खेत पर पहुंचे। परिवार वाले बालक को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पर आए। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बालक गांव के कक्षा दो में पढ़ता था और तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसके पिता खेतीबाड़ी करते थे। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: प्रेमी के साथ गई पत्नी ऐसे लौटी पति के पास...20 दिन पहले बच्चों को भी छोड़ दिया था