शाहजहांपुर: भाकियू ने जलाई नई कृषि नीति कानून की प्रतियां, किया प्रदर्शन
टिकैत गुट ने पुवायां में मंडी स्थल से राजीव चौक तक निकाला पैदल मार्च
पुवायां/ तिलहर, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की पुवायां और तिलहर इकाई ने नई कृषि नीति कानून के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कानून की प्रतियां जलाई। पुवायां में भाकियू कार्यकर्ताओं ने मंडी स्थल से राजीव चौक तक पैदल मार्च भी निकाला।
पुवायां। भाकियू के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह यादव के नेतृत्व में सोमवार को कार्यकर्ता ने नाहिल रोड स्थित नवीन मंडी स्थल परिसर में इकट्ठा हुए और यहां से जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में तमाम किसान कार्यकर्ता मंडी से नारेबाजी करते हुए राजीव चौक पहुंचे, जहां उन्होंने कृषि मसौदे की प्रतियां जलाईं। इस दौरान नारेबाजी करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार का कृषि मसौदा पूरी तरह से किसानों के खिलाफ है, जिसे समाप्त होना चाहिए। गौरतलब है कि तमाम समस्याओं को लेकर किसान कार्यकर्ता पिछले एक सप्ताह से मंडी में धरने पर बैठे हैं। इस दौरान उल्फत सिंह यादव, श्रीकेशन जाटव, सुदर्शन, वीरेंद्र समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
तिलहर। भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी बाईपास चौराहे पर कृषि नीतियों के मसौदों की प्रतियां जलाई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान नेताओं का कहना है कि सरकार लगातार किसानों का शोषण कर रही है, लगातार ऐसी नीतियां ला रही है, जिससे किसान बुरी तरह बर्बाद होता जा रहा है। लंबे समय से देश के किसान एमएसपी की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार लगातार किसानों के साथ वादा खिलाफी करती आ रही है और पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन पर देश के सभी किसानों की नजर है, अगर सरकार किसानों की मांगे पूरी नहीं करती तो एक बार फिर ऐतिहासिक आंदोलन करने के लिए किसान तैयार है। इस दौरान तहसील अध्यक्ष गेंदन लाल वर्मा,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दिनेश सक्सेना, रमेश शर्मा, चरण लाल वर्मा, महेश वर्मा, सुनील कुमार गंगवार, रामदुलारे मौर्य प्रतिपल राजपूत, रेनू कश्यप,श्रीनिवास प्रजापति आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : खेत पर बथुआ बीनने गए दस वर्षीय बालक की करंट से मौत