बाराबंकी: 20 माह पहले हुए बुजुर्ग की मौत के मामले में आया नया मोड़, डीएम के आदेश पर निकल गया शव, जानें क्या है पूरा मामला

 बाराबंकी: 20 माह पहले हुए बुजुर्ग की मौत के मामले में आया नया मोड़, डीएम के आदेश पर निकल गया शव, जानें क्या है पूरा मामला

रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी के दरियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुलचप्पा निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने बड़े भतीजे के पास रहता था। जिनकी 20 माह पहले मौत हो गई थी। अब मृतक के छोटे भतीजे ने हत्या की आशंका जताई और डीएम से शिकायत की है। जिसके बाद जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के आदेश पर सोमवार को नायब तहसीलदार, पुलिस व अन्य अधिकारियों सहित ग्रामीणों की मौजूदगी में शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक दरियाबाद थाना अंतर्गत गुलचप्पा गांव निवासी बुजुर्ग भागीरथ यादव पिछले कई सालों से जिला अयोध्या के पटरंगा कोतवाली के रानीमऊ निवासी बड़े भतीजे बंधु यादव के साथ रहते थे। बंधु का परिवार भी उनके साथ रहता था। इसी बीच करीब डेढ़ साल पहले बुजुर्ग की मृत्यु हो गई।

बंधु ने शव को दरियाबाद के गुलचप्पा गांव में दफना दिया। अब बुजुर्ग के छोटे भतीजे रमेश ने जिलाधिकारी से शिकायत कर बड़े भाई बंधु यादव पर आरोप लगाया है कि जमीन की लालच में उसने चाचा भागीरथ की हत्या कर दी। बुजुर्ग का मृत्यु प्रमाण पत्र रानीमऊ ग्राम पंचायत से जारी हुआ था।

जिलाधिकारी के आदेश के बाद सोमवार को नायब तहसीलदार सुधाकर पांडेय, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सोनकर और पुलिस, राजस्व टीम के साथ शव को कब्र से निकलवाने पहुंचे। पुलिस ने बताया कि कब्र खोदकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सीओ समीर सिंह ने बताया कि छोटे भतीजे के कहने पर सारी कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर हो रही है। सभी अधिकारियों की देखरेख में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : खिलौने के गोदाम में लगी आग, फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने पाया काबू