एक्शन में अयोध्या पुलिस: मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
दो आरोपी फरार, 1.11 लाख नकद, दो तमंचा बरामद
अयोध्या, अमृत विचार। कोतवाली नगर पुलिस ने बीते 27 दिसंबर को सर्किट हाउस व एसपी सिटी आवास के बीच महिला से पांच लाख की छिनैती करने वाले दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। दोनों के पैर में गोली लगी है। वहीं, दो अन्य आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। इनके पास से लूटे गए रुपए में 1.11 लाख रुपए, दो तमंचा व चोरी की दो बाइक बरामद हुई है। चारों आरोपी बिहार के रहने वाले थे, एसएसपी ने इनके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
सोमवार को एसपी सिटी मधुबन सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय, स्वाट व सर्विलांस टीम के प्रभारी अमरेश कुमार त्रिपाठी व एंटी थेफ्ट सेल प्रभारी रतन शर्मा के नेतृत्व में टीमें बनाई गई थी। शहर में लगे सीसीटीवी में चारों आरोपी कैद हो गए थे व इनकी पहचान कर ली गई थी। एक सूचना के आधार पर सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस रोड पर नाकेबंदी की थी।
बह करीब 3:30 बजे दो बाइक पर चार आरोपी आते दिखायी पड़े। इन्हें रोका गया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में दो आरोपी चंदन यादव निवासी नया टोला रौतारा थाना रौतारा जनपद कटिहार (बिहार), सोनू यादव निवासी नयाटोला गेरावाड़ी जुराबगंज थाना कोढ़ा जनपद कटिहार (बिहार) के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर इलाज के लिए भेजा।
वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य आरोपी कल्लू यादव उर्फ करन निवासी नयाटोला गेरावाड़ी जुराबगंज थाना कोढ़ा जनपद कटिहार (बिहार) व आशीष यादव निवासी नया टोला रौतारा थाना रौतारा जनपद कटिहार (बिहार) फरार होने में कामयाब हो गए।
एसपी सिटी ने बताया कि तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के पास से 1.11 लाख नकद, दो तमंचा-कारतूस व चोरी की दो बाइक बरामद हुई। बताया कि पकड़े गए आरोपियों का लंबा इतिहास है। इसमें चंदन के खिलाफ आजमगढ़, जौनपुर व अयोध्या में पांच व सोनू के खिलाफ जमशेदपु़र झारखंड, चंदौली व अयोध्या में पांच केस दर्ज हैं। बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : खिलौने के गोदाम में लगी आग, फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने पाया काबू