शाहजहांपुर: ढाई घाट गंगा तट पर पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी
ब्रह्ममुहूर्त में स्नान के साथ श्रद्वालुओं के शुरू हो गए कल्पवास
मिर्जापुर, अमृत विचार। ढाई घाट गंगा तट पर चल रहे माघ मेला रामनगरिया के प्रथम स्नान पौष पूर्णिमा पर्व पर सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के जयघोष के साथ गंगा में आस्था की ङुबकी लगाई। ब्रह्ममुहूर्त में स्नान के साथ श्रद्वालुओं के कल्प वास शुरू हो गए है।
जिले का मिनी कुम्भ कहा जाने वाले माघ मेला रामनगरिया में सोमवार पौष पूर्णिमा के पर्व पर श्रद्वालुओं का रेला उमड़ पड़ा। सबसे पहले ब्रहममुहूर्त में साधू संतो तथा कल्प वासियों ने स्नान शुरू किया। इसके बाद श्रद्वालुओं के हर हर गंगे के जयघोष के साथ स्नान का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। गंगा के घाट हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार हो गए। पर्व पर अन्य जनपदों से आए गंगा मैया के भक्त महिला,पुरुष व बच्चों की भीड़ गंगा तट पर पूर्ण आस्था के साथ स्नान करने के लिए दिन भर उमड़ते रहे। गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने घाट पर कन्या भोज, सत्यनारायण कथा कर व पंडा पुजारियों को दान दक्षिणा देकर पुण्य अर्जित किया।दर्जनों श्रद्वालुओं ने मनौती पूरी होने पर मां गंगा का वस्त्रों से श्रृंगार किया। स्नान दान आदि का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। वही रेत के ढेर पर भक्तिमय वातावरण का आगाज हो गया है। रंग बिरंगे तम्बुओं के साथ गंगा तट का नजरा दर्शनीय हो गया है। श्रद्वालुओं ने स्नान के बाद दुकानों से जरूरत के सामान की खरीदारी की। गंगा तट पर 45 फिट ऊंचा शिव लिंग स्थापित करने के लिए ब्रह्मकुमारी रीना गंगा तट पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि शिव लिंग के साथ श्रद्वालुओं को प्रतीकात्मक 12 ज्योर्तिलिंगो के दर्शन की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। मेले मे पुलिस प्रशासन फरूखाबाद जिले के हाथों में है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: भाकियू ने जलाई नई कृषि नीति कानून की प्रतियां, किया प्रदर्शन