अब्दुल के वोटों की तिजारत नहीं, विकास की इबारत हमारा संकल्प: नकवी

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अब्दुल के वोटों की सांप्रदायिक तिजारत नहीं, विकास की समावेशी इबारत हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलना हमारी सियासत नहीं संस्कार है। अमर,अकबर और अंटोनी तरक्की में बराबर के हिस्सेदार हैं। कहा कि स्वयं भू ठेकेदारों के सूपड़े साफ हो गया है।
ये भी पढे़ं- रामपुर विधानसभा उपचुनाव कल, 387529 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
कृष्णा विहार स्थित चुनाव कार्यालय पर रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने चुनाव संचालन समिति के सदस्यों और वरिष्ठ पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सब को साथ लेकर चलना हमारी सियासत नहीं संस्कार है, इसी विकास की इबारत ने वोटों की तिजारत में मंदी और तालाबन्दी के हालात किए हैं। अब्दुल के वोटों की साम्प्रदायिक तिजारत नहीं ,विकास की समावेशी इबारत हमारा संकल्प है।
उन्होंने कहा कि अमर, अब्दुल, अन्टोनी तरक्की के बराबर के हिस्सेदार-भागीदार बन रहे हैं तो वोटों के स्वयं भू ठेकेदारों के सूपड़े साफ हो रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक मतदान के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एक-एक वोट निकलवाना चाहिए और कोशिश होनी चाहिए कि हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से कर सके। उन्होंने प्रशासन से भी कहा कि अधिक से अधिक निष्पक्ष, भयमुक्त एवं स्वतंत्र माहौल में मतदाताओं को उनके मताधिकार का इस्तेमाल सुनिश्चित हो।
कहा कि सभी लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। बैठक में जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, जिला प्रभारी राजीव सिसोदिया, सुभाष भटनागर, जागेश्वर दयाल दीक्षित, कपिल आर्य, राजीव मांगलिक, महासिंह राजपूत, हरिओम मोर्य, हरीश गंगवार, खलील अहमद, रियासत अली, महेश मौर्या, रविंद्र रवि, हंसराज पप्पू, राजू भैया, मनीष कथूरिया, संदीप सक्सेना, आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढे़ं- रामपुर : बाइक सवार पिता-पुत्र को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत...परिवार में मचा कोहराम