वक्फ संपत्तियां बचाने के लिए एकजुट हुआ पसमांदा मुस्लिम समाज, जल्द करेंगे बड़ा आन्दोलन
2.png)
लखनऊ, अमृत विचार: वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में 17 मार्च को दिल्ली में आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर हुए प्रदर्शन में शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्षों की गैर मौजूदगी पर पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने उनकी नीयत पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियां पसमांदा मुसलमानों की अमानत हैं लेकिन मुतवल्ली, मौलाना और वक्फ बोर्ड के जिम्मेदार लोग अपने पदों का इस्तेमाल अपने निजी स्वार्थों के लिए कर रहे हैं।
अनीस मंसूरी ने कहा है कि जब वक्फ संपत्तियों को बचाने और कौम के हक की आवाज को बुलंद करने का वक्त आया तो जिम्मेदार लोग नदारद रहे। यह इस बात का साफ सबूत है कि ये लोग सरकार की सरपरस्ती में ही अपना खेल खेल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोग वक्फ की मिल्कियत के रक्षक नहीं बल्कि दलाल बन चुके हैं।
उन्होंने कहा कि पसमांदा मुस्लिम समाज जल्दी ही वक्फ संपत्तियों को बचाने के लिए एक बड़ा आन्दोलन चलाएगा। इसके साथ ही वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए भी सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ेः Video: चारबाग रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी की दबंगई, बच्चे को मारा डंडा, हुआ बवाल