बरेली में समाधान दिवस पर अफसरों की लापरवाही, एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी अनुपस्थित

बरेली में समाधान दिवस पर अफसरों की लापरवाही, एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी अनुपस्थित

बरेली, अमृत विचार: लोगों को अपनी शिकायतों के निस्तारण के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े, इसके लिए शासन सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कराता है। पुलिस और कई अन्य विभागों के अफसर शासन की मंशा का मखौल उड़ा रहे हैं।

डीएम और एडीएम शिकायतें सुन रहे हैं लेकिन उक्त अधिकारी आना तो दूर न आने का कारण तक नहीं बता रहे हैं। 17 मार्च को तहसील सदर और आंवला तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने वाले इंस्पेक्टरों और अफसरों का स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

एसडीएम आंवला एन राम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां और भमौरा का स्पष्टीकरण तलब किया है। दोनों अफसरों को भेजे पत्र में कहा है कि शासन के निर्देशों के क्रम में जनता की समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए सभी को गंभीर होना चाहिए, लेकिन आप दोनों आंवला तहसील में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग नहीं करते हैं और कोई सूचना भी नहीं देते हैं।

जिससे लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने में कठिनाई हो रही है। 17 मार्च को अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस में आप लोग अनुपस्थित थे। शासन एवं उच्चाधिकारियों की अवहेलना व अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही को दर्शाती है। अनुपस्थित रहने के संबंध में स्पष्टीकरण तीन दिन के अंदर उपलब्ध कराएं। स्पष्टीकरण समय से प्राप्त न होने व संतोषजनक न होने की दशा में आप लोगों के विरुद्ध आख्या उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

वहीं, नगर पंचायत विशारतगंज के अधिशासी अधिकारी, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा बरेली के सहायक अभियंता, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता, एडीओ कृषि रामनगर, एडीओ कृषि मझगवां, एडीओ पंचायत मझगवां, एडीओ पंचायत आलमपुर जाफराबाद समेत कई अन्य अधिकारी 17 मार्च को आयोजित समाधान दिवस में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे। इन सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है।

आंवला क्षेत्र के इन इंस्पेक्टरों को एसडीएम ने लिखी चिट्ठी
आंवला के एसडीएम नहने राम ने आंवला, सिरौली, विशारतगंज, भमौरा और अलीगंज के प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षों काे भी पत्र लिखा है। इन थानों के इंस्पेक्टर भी 17 मार्च को समाधान दिवस में अनुपस्थित थे। सभी से कहा गया है कि यदि किसी प्रकार की कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, जिस कारण संपूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग नहीं कर पाते हैं तो इसकी सूचना सुबह 10 बजे तक दें। किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

शहर के सात इंस्पेक्टरों सहित दो अधिकारियों से भी मांगा जवाब
एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने सहायक अभियंता लोनिवि, मुख्य कार्य अधिकारी मत्स्य विभाग, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, बारादरी, प्रेमनगर, किला, इज्जतनगर, सुभाषनगर और सीबीगंज को चिट्ठी लिखी है। जिसमें कहा है कि 17 मार्च को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आप सब न उपस्थित हुए न ही कोई सहायक भेजा गया।

इससे आप लोगों के विभाग से संबंधित शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका। एसडीएम कहा कि दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण दें कि किस वजह से संपूर्ण समाधान दिवस में नहीं आए। क्यों न आपका एक दिन का वेतन काटे जाने की संस्तुति की जाए।

ये भी पढ़ें- Bareilly: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, चाचा की हत्या के लिए यहीं से खरीदा था तमंचा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

ताजा समाचार

होली पर विवाद का सीधा जवाब, सीएम योगी बोले- हिंदुओं से ज्‍यादा रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं मुस्लिम 
कांग्रेस के दो और विधायक सात दिन के लिए निलंबित, ओडिशा विधानसभा में की ‘अनुशासनहीनता’ 
Bahraich News : कृषि मंत्री बोले इतिहास से किया गया छेड़छाड़, पूरे में आक्रांताओं के प्रति है नाराजगी
AFC Asian Cup qualifiers : बांग्लादेश से ड्रॉ के बाद भारतीय मुख्य कोच मनोलो मार्केज निराश, कहा-भारत तीन कदम पीछे चला गया 
Kanpur: गोशालाओं में सीसीटीवी से होगी निगरानी, रिकार्डिंग से पता चलेगी गोवंश को समय से चारा और उपचार मिलने की हकीकत
युवाओं का भविष्य सफल बनाने में विफल रही केंद्र सरकार, स्कूलों में घटी दाखिलों की संख्या, बोले कांग्रेस नेता