इटावा : परिवार परामर्श केंद्र में पांच परिवारों के बीच समझौता

अमृत विचार, इटावा। जिले के महिला थाना में परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलरों की मदद से पांच परिवारों के बीच समझौता कराया गया। यह केंद्र बिखरे हुए परिवारों को बसाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।
महिला थाना अध्यक्ष रजनी सिंह, सदस्य/ काउंसलर मो मुजीबुर्र रहमान, ममता यादव, नमिता तिवारी, राहुल , रविंद्र चौहान परिवार के सदस्यों को केंद्र पर बुलाया । पति पत्नी को परिवारिक महत्व के बारे में समझाया गया । काउंसलिंग के माध्यम से उनके बीच की दूरियों को बातचीत के माध्यम से दूर किया।
जिसके परिणामस्वरूप पति-पत्नी आपसी मन- मुटाव भुलाकर साथ- साथ रहने को तैयार हो गए। सभी खुशी- खुशी अपने घर चले गये ।इस पुनीत कार्य में महिला थाना की महिला आरक्षियों का भी सहयोग रहा ।
आज जिन परिवारों को मिलाया गया उनमें चांदनी पत्नी इमरान निवासी कश्मीरी गेट थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद. नाजिया पत्नी सारूख निवासी शाहग्रान नई बस्ती इटावा, सपना सागर पत्नी प्रेम सागर निवासी आवास विकास कालोनी इटावा, रिया बेगम पत्नी आरिफ खान निवासी ग्राम कुरसैना थाना जसवन्तनगर इटावा और प्रियकान्त सिंह पत्नी गौरव सिंह निवासी शान्तीनगर बी ब्लाक भिंड शामिल हैं।