Bareilly: जुमा की नमाज में हुआ बवाल! जानिए आपस में क्यों भिड़े नमाजी? चले लाठी-डंडे...

बरेली/भोजीपुरा। भोजीपुरा के अंबरपुर गांव में नमाजियों की चप्पलें फेंकने पर एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए। पुलिस ने लाठी फटकार कर लोगों को इधर-उधर कर मामला शांत किया। 26 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अंबरपुर गांव में एक ही सुमदाय के दो पक्ष हैं। उनमें एक आमीन खां और दूसरा बिलाल खां पक्ष है। बताते हैं कि बृहस्पतिवार को बिलाल खां पक्ष के कुछ लोगों ने नमाजियों पर पानी फेंक दिया था। इसी बात से रंजिश मानते हुए आमीन खां पक्ष के लोगों ने शुक्रवार को नमाज के दौरान बिलाल खां पक्ष के लोगों की चप्पलें फेंक दीं। नमाज के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने लगे। मौके पर भगदड़ मच गई। मारपीट में दोनों पक्षों के रेहान, साबिर, इकबाल और आहिल गंभीर रूप से चोटिल हो गए। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर मामला शांत किया। इस प्रकरण में पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों को हिरासत में लिया है।
बिलाल खां ने पुलिस को तहरीर देकर आमीन खां पक्ष के सोहराब खां, शाकिर खां, पप्पू खां, साकिर खां, साबिर खां, शोहेब खां, आकिल खां, मुज्जफर खां, आमीन खां, फखरुद्दीन, मोमीन, फिरोज, इस्लाम खां और रिहान सहित 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं आमीन खां की ओर से बिलाल खां समेत 12 लोगों के खिलाफ थाना भोजीपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांव में पुलिस बल तैनात
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दिया है। उन्होंने हिदायत दी है कि यदि अब किसी ने शांति भंग करने की कोशिश की तो पुलिस सख्ती से निपटेगी। साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस वीडियो देखकर घटना में शामिल अन्य लोगों को भी तलाश कर रही है।
गांव में माहौल शांतिपूर्ण है , लेकिन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है । पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
-मुकेश चंद्र मिश्रा एसपी देहात उत्तरी घायल