Job Interview: युवाओं में बढ़ रहा 'जॉब होपिंग' चलन, पड़ रहा बुरा असर 

Job Interview: युवाओं में बढ़ रहा 'जॉब होपिंग' चलन, पड़ रहा बुरा असर 

अमृत विचार। अपने कार्य की क्षमता, अच्छी सैलरी और नए एक्सपीरियंस के चलते आज का युवा अपनी नौकरी से ज्यादा खुश नहीं होता है। इसकी वजह से युवाओं की मानसिक स्तिथि और नैतिक मूल्य काफी प्रभावित होता है। और युवा बार-बार अपनी नौकरी में बदलाव करते है। जिसे 'जॉब होपिंग' कहते हैं। हालॉकि बार-बार नौकरी बदलना कोई अच्छी  बात नहीं होती हैं।     

अपनी इसी आदत के चलते कई बार युवा जब किसी दूसरी जगह जॉब की तलाश में जाते है तो वे उस जगह इंटरव्यू में इस बात को ठीक से बता तक नहीं पाते की उन्हें नौकरी बदलने की जरूरत क्यों पड़ी है? जॉब होपिंग के कारणों को स्पष्ट रखना बेहद ही जरुरी है। अगर आपको ऐसा करने की जरूरत पड़ती भी है तो अपने कारणों को पूरे आत्मविश्वास के साथ सामने वाले को समझने का प्रयास जरूर करें। 

बड़े शहरों में सैलरी की तलाश
 
अच्छी नौकरी की तलाश में आज का युवा बड़े और मेट्रो सिटी की ओर अपना रुख कर रहा है। लेकिन यहां का रहन-सहन काफी महंगा और थका देने वाला है। जिसकी वजह से कई बार युवाओं को एडजस्ट करने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार जितना लोग कमा रहे होते है। उसे ज्यादा का उनके खर्चे होते है। जिस वजह से उन्हें कई बड़ी आर्थिक दिक्कतों का समाना करना पड़ता हैं। और वे बार-बार अपनी नौकरी को बदलने का प्रयास करते है। 

मूल्यों को अनदेखा करना

जब आप किसी जगह पर नौकरी करने के उद्देश्य से जाते है तो आपके लिए क्या ज्यादा मायने रखता है ? जाहिर है आज का युवा एक कंपनी में काम करने की इच्छा रखता है जहां उसे उसके मूल्यों के साथ अपनाया जाये। और ज्यादातर युवा इसी एक कारण के चलते अपने काम की जगह का चयन करते हैं। नौकरी की जगह पर एक युवा अपना मानसिक स्वस्थ्य का भी ध्यान रखना चाहता है।     

समय का असामान्य होना 

आज अगर अपनी नौकरी को इसीलिए छोड़ रहे है, क्योकि आपको ज्यादा समय व्यतीत करना होता है। कोई भी समय निर्धारित नहीं हो पा रहा है। तो आप  इंटरव्यू देते समय इस बात को बताने में बिलकुल भी संकोच न करें। आप इस बात को तरीके से ये बता सकते हैं कि आपको अपनी पिछली नौकरी में काम के घंटे ज्यादा देने पड़ते हैं कोई भी समय फिक्स नहीं होता है। 

कभी अगर आपको ओवर टाइम करना पड़े तो इसमें कोई आपत्ति नहीं होती पर अगर ये हर दिन की कहानी हो गई है तो इसे आप एडजस्ट नहीं कर सकेंगे। और इससे मासिक और कार्य की क्षमता पर नुकसान दे रहा है। आप ये कह सकते है कि एक कंपनी अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। 

विचारो में विविधता या असमानता का होना 

शायद, आप अपनी नौकरी को इसलिए भी बदलना चाहते होंगे। क्योकि आपके विचारो को उस जगह पर तवज्जो न दी जाती है। ये नौकरी छोड़ने का एक कारण हो सकता है। और आपके इस कारण को भी आप अपने दूसरे नौकरी कि जगह पर बता सकते हैं। 

 

ये भी पढ़े : आप हो रहे गंजेपन का शिकार? कुछ सरल उपायों से करें अपना इलाज, लेकिन डॉक्टर से लेना न भूले सलाह