Lucknow University: छात्र निकालेंगे साइकिल यात्रा, 160 किलोमिटर का तय करेंगे सफर

Lucknow University: छात्र निकालेंगे साइकिल यात्रा, 160 किलोमिटर का तय करेंगे सफर

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय और सहयुक्त महाविद्यालयों के छात्रों का दल आसपास के ऐतिहासिक स्थानों के भ्रमण के लिए कुल 160 किलोमीटर साईकिल यात्रा करेगा। राज्यपाल व कुलाधिपति के निर्देशों के में छात्र 3 दिवसीय साइकिल यात्रा पर निकलेंगे। यह यात्रा 24 से शुरू होकर 26 तक चलेगी। यात्रा की शुरुआत प्रो. आलोक कुमार राय, कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा। यात्रा का आदर्श वाक्य 'एक देश नेक देश-प्रगति पथ पर हमारा देश' है।

यात्रा 24 को सुबह 8 बजे विश्वविद्यालय के विवेकानन्द द्वार से शुरू होकर परिवर्तन चौक, रेजीडेंसी व बड़ा इमामबाड़ा, शिया पीजी कॉलेज होते हुए ऎतिहासिक स्थल बख्शी का तालाब का भ्रमण करते हुए सीबी गुप्ता महाविद्यालय में पहुंचेगी। उसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गये गांवों का भ्रगण करते हुए ऐतिहासिक मां चंद्रिका देवी मन्दिर में भ्रमण एवं रात्रि विश्राम करेगी। अगले दिन माल रोड पर पड़ने वाले गांवों का भ्रमण करते हुए आदर्श सत्येन्द्र महाविद्यालय में पहुंचेगी। तत्पश्चात रहीमाबाद गांव का भ्रमण करते हुए कुंवर आसिफ अली कॉलेज में पहुंच कर रात्रि में विश्राम करेगी। 26 को यात्रा कुंवर आसिफ अली कॉलेज से रहीमाबाद एवं काकोरी ट्रेन ऐक्शन प्लॉन स्थल का भ्रमण करते हुए काकोरी गांव के प्रधान से चर्चा करते हुए डिबेट एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़ेः IPL 2025: लखनऊ में इन चार मेट्रों स्टेशन से खरीदें आईपीएल की टिकट, मिल सकता है खिलाड़ियों से मिलने का मौका, जानें कैसे