Video: मालगाड़ी के कोयले से भरे 20 डिब्बे पटरी से उतरे, रूट बाधित

नागपुर/महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक मालगाड़ी के कोयले से भरे 20 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण कई यात्री ट्रेनों को रद्द या उनका मार्ग परिवर्तित करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस घटना किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ये भी पढ़ें- ‘प्रकाश पर्व जीवन में …
नागपुर/महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक मालगाड़ी के कोयले से भरे 20 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण कई यात्री ट्रेनों को रद्द या उनका मार्ग परिवर्तित करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस घटना किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें- ‘प्रकाश पर्व जीवन में खुशियां लेकर आए,’ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली की दीं शुभकामनाएं
मध्य रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नागपुर मंडल के वर्धा-बदनेरा रेलखंड पर मालखेड़ और तिमातला स्टेशनों के बीच रविवार रात 11 बजकर 20 मिनट पर यह हादसा हुआ। इस हादसे के कारण विभिन्न ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, जिसमें 11122 वर्धा-भुसावल, 12140 नागपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी), 12119 अमरावती-नागपुर, 11040 गोंदिया-कोल्हापुर, 01372 वर्धा-अमरावती, 17642 नारखेर-काचेगुड़ा, 11121 भुसावल-वर्धा, 12106 गोंदिया-सीएसएमटी, 12136 नागपुर-पुणे, 12120 अजनी-अमरावती, 12140 नागपुर-सीएसएमटी और 01374 नागपुर-वर्धा शामिल हैं।
महाराष्ट्र: अमरावती के चांदूर में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, रूट बाधित@CMOMaharashtra @RailMinIndia pic.twitter.com/eurH6ZZc1g
— Amrit Vichar (@AmritVichar) October 24, 2022
विज्ञप्ति के अनुसार, कई अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया या नागपुर तथा अन्य स्टेशनों पर उनके तय गंतव्य से पहले ही रद्द कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- PM Modi Diwali 2022: करगिल पहुंचे पीएम मोदी, सैनिकों के साथ मनाएंगे दिवाली