Barabanki News : जीडीपी 28 फीसदी, निवेश बढ़ा; गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही योजनाएं

प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर बोले प्रभारी मंत्री सुरेश राही
Barabanki, Amrit Vichar : प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर शहर के जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन राज्य मंत्री कारागार सुरेश राही मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। रफी मेमोरियल गर्ल्स इंटर कालेज मसौली के बच्चों ने 'चक दे इंडिया' नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने कहा कि प्रदेश में निवेश का माहौल बेहतर हुआ है। सरकार निःशुल्क आवास और निराश्रित महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से पेंशन दे रही है। किसानों को फसल बीमा, मुफ्त सिंचाई और समय पर गन्ना भुगतान मिल रहा है। खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने बताया कि यूपी की जीडीपी अब 28 प्रतिशत पहुंच गई है। प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क जांचे व आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज भी हो रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में साइबर थानों की स्थापना हुई है। नगरीय क्षेत्र में विकास के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घण्टे निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधनमंत्री का संकल्प है विकसित भारत बनाना। इस सपने को साकर करने के लिये योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है।
कार्यक्रम में लाभार्थियों को स्मार्टफोन, टैबलेट, टूलकिट और अन्य योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विद्युत, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और बेसिक शिक्षा विभागों ने स्टॉल लगाकर अपनी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, एमएलसी इं अवनीश कुमार सिंह, विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा और दिनेश रावत, जिलाधिकारी शाशंक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और सीडीओ अन्ना सुदन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन
महाकुंभ प्रयागराज 2025, केंद्र सरकार की 10 वर्षों व राज्य सरकार की 8 वर्षों की उपलब्धियों तथा गंगा यात्रा पर डाक्यूमेंट्री फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया। डाक्यूमेंट्री के माध्यम से महाकुंभ सहित सरकारी योजनाओं के विषय में भी जानकारी दी गई।
कलाकारों ने बांधा समां
कार्यक्रम के प्रथम दिन कार्यक्रम की शुरुआत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अवधी, लोक गायक व जादू के कलाकारों के मनमोहक कार्यक्रमों से हुई। अवधी गायिका सरोज श्रीवास्तव ने अपनी प्रस्तुति जरा मन से अयोध्या तो आओ नगरिया बड़ी प्यारी लगे गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद जादूगर हृदेश तिवारी ने जादू के कार्यक्रम से दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही अन्य प्रस्तुतियां भी हुईं।
यह भी पढ़ें:- औरैया की 'कातिल' दुल्हन : होली में रची खूनी खेल की साजिश, प्रेमी के साथ मिलकर बनाया पुख्ता प्लान