Pratapgarh News: बेकाबू डंपर ने कार में टक्कर मारते हुए सात को रौंदा,दो फाइनेंस कर्मी की मौत

Pratapgarh News: बेकाबू डंपर ने कार में टक्कर मारते हुए सात को रौंदा,दो फाइनेंस कर्मी की मौत

लखनऊ -वाराणसी राजमार्ग पर रानीगंज में हुआ दर्दनाक हादसा 

Pratapgarh, Amrit Vichar: राजमार्ग पर बेकाबू डंपर ने कार में टक्कर मारते हुए सात लोगों को रौंद दिया। जिसमें दो फाइनेंसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आक्रोशित भीड़ ने चालक को जमकर पीटा। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया।

रानीगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ - वाराणसी  राजमार्ग पर मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने बादशाहपुर की तरफ से आ रही आरती पुत्री राधेश्याम यादव निवासी कैलीडीह लखनऊ से परीक्षा देकर वापस आकर रानीगंज चौराहे के पास कार में थी। जिसमें डंपर ने टक्कर मारा,वह घायल हो गई। इसके बाद डंपर रानीगंज पावर हाउस के पास फाइनेंसकर्मी 26 वर्षीय सुंदरम पांडेय  निवासी कायस्थ पट्टी,उनके साथ 30 वर्षीय रामबाबू निवासी प्रयागराज को टक्कर मार दिया।

दोनों की मौत हो गई। वहीं पर नीरज सरोज पुत्र मिथलेश सरोज निवासी कायस्थ पट्टी,विशाल गौतम निवासी मडियाहू जौनपुर,विजय सरोज पुत्र महादेव सरोज कायस्थ पट्टी सहित लोगों की बाइक व  ई - रिक्शा में टक्कर मारते हुए अनियंत्रित डंपर आगे बढ़ रही थी। किसी तरह व रुकी  तो जुटे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सभी को ट्रामा सेंटर रानीगंज लाया गया।जहां पर सुन्दरम पांडेय व रामबाबू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि गम्भीर रूप से घायल पांच लोगों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। जिसमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने डंपर चालक को जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घायलों का इलाज चल रहा है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-ऐसे कैसे होगा यूपी का औद्योगीकरण! औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव हाईकोर्ट में तलब

ताजा समाचार

चित्रकूट में ADG जेल करेंगे जेल में बंदी की पिटाई की जांच; आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की शिकायत के बाद आयोग ने उठाया कदम...
नकदी मामला: जस्टिस यशवंत के घर से निकली दिल्ली पुलिस, आगजनी वाली जगह का 2 घंटे किया मुआयना
Kanpur में लोगों ने दिए सुझाव, बोले- ट्रैफिक बदलाव की समीक्षा हो, बंद चौराहे खोलें, घंटाघर से किदवई नगर तक बनवाएं एलीवेटेड ब्रिज
Bareilly: गैस सिलेंडर का पाइप धमाके के साथ फटा, मां-बेटे झुलसे
Kanpur: केडीए ने लॉन्च किया प्रापर्टी मैनेजमेंट साॅफ्टवेयर, आवंटी घर बैठे पता कर सकेंगे जमा व बकाया धनराशि की जानकारी
खतरनाक है साइलेंट हार्टअटैक, शरीर में सामान्य जैसे दिखते है इसके लक्षण