बहराइच : 24 घंटे से लापता किशोर का फंदे से लटकता मिला शव, परिजन जता रहे हत्या की आशंका

बहराइच :  24 घंटे से लापता किशोर का फंदे से लटकता मिला शव, परिजन जता रहे हत्या की आशंका

, बहराइच, अमृत विचार। जनपद के ग्राम हंसुवापारा में 14 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था मे फंदे से झूलता मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किया है। मृतक सोमवार से गायब चल रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पयागपुर थाना क्षेत्र के हंसुवापारा निवासी प्रभात तिवारी का 14 वर्षीय पुत्र शिवांश सोमवार सुबह से घर से लापता था।परिवारवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नही चला। मंगलवार को परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। इसी बीच दोपहर में पता चला कि घर से कुछ दूरी पर एक छप्पर के नीचे उसका शव लटकता पाया गया।

परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को सूचना देकर बुलाया।थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।वहीं परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है।

यह भी पढ़ें:- Barabanki News : जीडीपी 28 फीसदी, निवेश बढ़ा; गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही योजनाएं

ताजा समाचार