मुरादाबाद : पालतू कुत्ते को पत्थर मारने पर दो समुदाय के बीच बवाल, चार गिरफ्तार

पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ दर्ज की जानलेवा हमले की रिपोर्ट

मुरादाबाद : पालतू कुत्ते को पत्थर मारने पर दो समुदाय के बीच बवाल, चार गिरफ्तार

मुरादाबाद/बिलारी, अमृत विचार। बिलारी थाना क्षेत्र में बहादरपुर गांव में पालतू कुत्ते को पत्थर मारने दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई और पथराव और लाठी डंडे चले। जिसमें कई लोग चोटिल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू किया और कई लोगों को हिरासत में लेकर घायलों का उपचार सरकारी अस्पताल में कराया। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने विनोद कुमार कश्यप की तहरीर पर 16 नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

थाना बिलारी में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में विनोद कुमार ने बताया कि बीते सोमवार की रात 7:00 बजे मेरा पालतू कुत्ता मस्जिद की ओर चला गया। इस पर ईशान कुत्ते को मारने दौड़ा, तब मैंने और मेरे परिवार वालों ने मना किया तो वह झगड़े पर उतारू हो गया। उस समय कुछ लोगों ने बीच बचाव करके विवाद को शांत कर दिया। आरोप है कि रात में 9:20 बजे तरावीह की नमाज के बाद आरोपी एक राय होकर लाठी डंडे लेकर गली में कीर्तन स्थल पर गाली देते हुए आए तो मैं और मेरे भतीजे विकास ने गाली-गलौज का विरोध किया तो असलम, शरीफ, रफीक, ईशान ने कहा इसका गला दबाकर मार देते हैं। इस पर ईशान और रफीक ने मेरा गला दबा दिया। जिसके बाद अन्य आरोपियों ने हाथों में लाठी डंडे लेकर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान पथराव भी हुआ। इस बीच भारी तादात में ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े तो सभी मौके से फरार हो गए। देर रात में ही पुलिस को सूचना दी गई। भारी तादाद में पुलिस बल, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी के साथ मौके पर पहुंच गए। पूरी घटना की जानकारी ली, सूचना पर एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों से जानकारी ली बाद में देर रात विनोद ने कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर के बाद पुलिस ने असलम, शरीफ, रफीक, ईशान, मिसबाबुल, रफीक, अकरम, शकील, तौफीक, सफीक, अल्ली, फिरासत, इरफान, शफीक, रिजवान, सलीम के बेटे के अलावा चार अज्ञात लोगों समेत 20 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में मौके से असलम, ईशान ,शफीक व रफीक को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को सभी आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद उन्हें जेल भेज दिया।

तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात
मस्जिद में कुत्ता घुसने को लेकर दो समुदायों में हुए बवाल के बाद गांव में तनाव के मद्देनजर गांव भारी पुलिस बल तैनात है। प्रशासन किसी भी तरह की कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहता है। गांव में दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी तैनात हैं। सुरक्षा की दृष्टि से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद है। वहीं थाना बिलारी के प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ वर्मा ने भी गांव का निरीक्षण किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

कुत्ते को पत्थर मारने पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिा गया है। फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है। -राजेश तिवारी, सीओ बिलारी

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : गौवंशीय पशु की हत्या कर थैलियों में भरा मांस, तीन आरोपी गिरफ्तार...6 अभी भी फरार