छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पहुंची CBI, आवास पर की छापेमारी
By Muskan Dixit
On
1.png)
नयी दिल्ली, अमृत विचारः केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर बुधवार को छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की टीमों ने रायपुर और भिलाई में बघेल के आवास के साथ-साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री के एक करीबी सहयोगी के आवासीय परिसरों पर भी छापे मारे।
सीबीआई ने हालांकि अभी कोई जानकारी नहीं दी है कि ये छापे किस मामले में मारे जा रहे हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाला मामले में हाल में बघेल के आवास पर छापे मारे थे।
यह भी पढ़ेः भाजपा सरकार ने प्रदेश को महंगाई, बेरोजगारी और अराजकता के अंधकार में धकेल दिया है : अखिलेश यादव