संभल : दूसरे के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली पत्नी, विरोध पर डाला तेजाब

संभल, अमृत विचार। पति ने महिला को दूसरे व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। पति ने विरोध किया तो पत्नी ने उस पर तेजाब उड़ेल दिया था। इस मामले में एसपी के आदेश पर पत्नी सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पति का कहना है कि मां व भाइयों के कहने पर छह मार्च की रात को पत्नी ने खाने में नशीला पदार्थ दे दिया था। आरोप है कि सात मार्च की सुबह जब आंख खुली तो देखा कि पत्नी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी। विरोध करने पर पत्नी ने बाल्टी में रखा तेजाब पति के ऊपर डाल दिया। जिससे वह गंभीर रुप से झुलस गया। परिजन उपचार के लिए दुकानदार को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। अब दुकानदार का उपचार मेरठ मेडिकल कालेज में चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो दुकानदार की बहन ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की मांग की थी। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने दुकानदार की पत्नी, उसके तीन भाई व मां निशा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें - संभल : भाजपा नेता की हत्या में ब्लाक प्रमुख व कासगंज के चेयरमैन पति सहित 6 गिरफ्तार