रामपुर : सड़क हादसे में बाइक सवार छात्र की मौत, दोस्त घायल
युवक के परिवार में मचा कोहराम

भोट, अमृत विचार। नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में कक्षा दस के छात्र की मौत हो गयी और बाइक पर बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को मुरादाबाद स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतक को सुपुर्दे खाक कर दिया है।
थाना क्षेत्र के खौदपुरा गांव निवासी इंदाज हुसैन का पुत्र गुलवेज 18 वर्ष क्षेत्र के किशनपुर पनचक्की गांव स्थित होली चाइल्ड इंटर कालेज में कक्षा दस का छात्र था। परिजनों ने बताया कि शाम को गुलवेज अपने दोस्त गांव निवासी जितिन के साथ बाइक से रामपुर गया था। सोमवार रात करीब 8 बजे दोनों वापस लौट रहे थे। नेशनल हाईवे पर कोयला गांव के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से रांग साइड आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार छात्र और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक कार समेत मौके से भाग गया। राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस व परिजन भी मौके पर पहुंच गए। दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया। चिकित्सकों ने गुलवेज को मृत घोषित कर दिया। जितिन को रेफर कर दिया। छात्र की मौत की सूचना पर उसके घर में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान बालजीत सिंह सैनी ने बताया कि हादसे में घायल जितिन को कॉसमॉस अस्पताल मुरादाबाद में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं गुलवेज के शव को परिजनों ने गमगीन माहौल में मंगलवार दोपहर बाद सपुर्दे खाक कर दिया है।
ये भी पढ़ें - रामपुर : कोर्ट में वीसी के जरिए पेश हुए आजम, डूंगरपुर मामले में इंस्पेक्टर के बीडब्लू जारी