बरेली: मयूर वन चेतना पार्क का बीडीए करेगा जीणोद्धार, दिए निर्देश

बरेली, अमृत विचार। कभी शहर की पहचान रहा मयूर वन चेतना इन दिनों बदहाली से गुजर रहा है। लेकिन जल्द ही इसके दिन सुधरने वाले हैं। इसको लेकर आज अपर मुख्य सचिव, वन मनोज कुमार सिंह के द्वारा उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण, सचिव, अधिशासी अभियन्ता एवं वन विभाग के चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट एवं डीएफओ के …
बरेली, अमृत विचार। कभी शहर की पहचान रहा मयूर वन चेतना इन दिनों बदहाली से गुजर रहा है। लेकिन जल्द ही इसके दिन सुधरने वाले हैं। इसको लेकर आज अपर मुख्य सचिव, वन मनोज कुमार सिंह के द्वारा उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण, सचिव, अधिशासी अभियन्ता एवं वन विभाग के चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट एवं डीएफओ के साथ मयूर वन चेतना पार्क का निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें- बरेली: धनतेरस को लेकर कंफ्यूजन खत्म, इस दिन बन रहे खास संयोग, रहेगा विशेष फलदायक
अपर मुख्य सचिव द्वारा पार्क के जीणोद्धार के लिए बरेली विकास प्राधिकरण को कार्ययोजना बनाने हेतु निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध में उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा मयूर वन चेतना पार्क के सम्भावित ले-आउट के साथ विचार विमर्श किया गया और उपाध्यक्ष द्वारा चरणबद्ध तरीके से उक्त पार्क को विकसित करने के लिए सचिव, बीडीए के अधिशासी अभियन्ता को कार्य योजना बनाने के लिए निर्देश दिये गये।
उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा अपर मुख्य सचिव को आश्वस्त किया गया कि बरेली शहर वासियों के लिए आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु बरेली विकास प्राधिकरण सदैव तत्पर रहेगा। जल्द ही इसको लेकर पार्क में कार्य शुरु किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: अब जिला अस्पताल में जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात, मरीजों को मिलेगी राहत