जसपुर: बीमा कंपनी के प्रबंधक व एजेंट पर ठगी की रिपोर्ट दर्ज

जसपुर, अमृत विचार। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर फर्जी बीमे कर लोगों को ठगने के मामले में एक एजेंट और कंपनी के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जसपुर के मोहल्ला दिल्ला सिंह निवासी भुवन भास्कर गहलौत पुत्र पृथ्वी सिंह गहलौत ने न्यायालय में एक वाद दायर कर कहा कि उन्होंने नगर की …

जसपुर, अमृत विचार। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर फर्जी बीमे कर लोगों को ठगने के मामले में एक एजेंट और कंपनी के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जसपुर के मोहल्ला दिल्ला सिंह निवासी भुवन भास्कर गहलौत पुत्र पृथ्वी सिंह गहलौत ने न्यायालय में एक वाद दायर कर कहा कि उन्होंने नगर की पंजाबी कॉलोनी निवासी एक वाहन बीमा एजेंट को अपनी मोटरसाइकिल का बीमा कराने के लिए उसको कागजात दिए थे जिसमें एजेंट ने उसकी मोटरसाइकिल का बीमा दिया था।

उसने कहा कि 26 जून 2022 को उसकी मोटरसाइकिल से दुर्भाग्यवंश दुर्घटना घट गई थी और 6 वर्षीय बच्चे विपिन कुमार की मृत्यु हो गई थी। 27 जुलाई 2022 को उसके विरूद्ध मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया। मृतक बच्चे के पिता ने एक्सीडेंट क्लेम हेतु जिला जज ऊधमसिंह नगर के यहां एक याचिका दायर की।

जिसके जवाब के लिए उस को नोटिस जारी किया गया जब उसने एजेंट उक्त से संपर्क किया तो वह नहीं मिला तो उसने उक्त संबंध की कार्रवाई के विषय में उसके पिता को बताया तो उसके पिता ने कंपनी के कार्यालय में जाकर जानकारी लेने को कहा तो इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंधक ने उसको बीमा की जानकारी देने से इंकार कर दिया।

इसके लिए जब वह दोबारा गया तो जांच करने पर उसकी बाइक के किए गए बीमें का रिकॉर्ड इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय में नहीं मिले और बीमा फर्जी निकला।उसने एजेंट व कम्पनी के प्रबंधक पर सांठगांठ कर फर्जी बीमे बनाकर लोगों से ठगी करने का आरोप लगाया है । पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।