लखीमपुर-खीरी: ट्रैक्टर-ट्रॉली और बोलेरो की भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत, तीन घायल
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। ढखेरवा-निघासन मार्ग पर मंगलवार की तड़के करीब साढ़े तीन बजे भीषण हादसा हो गया। पुलिस की मिलीभगत से सेमल से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली की गांव लखाही के पास बोलेरो से आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि दोनों वाहन अनियंत्रित होकर पलट गए। हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों …
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। ढखेरवा-निघासन मार्ग पर मंगलवार की तड़के करीब साढ़े तीन बजे भीषण हादसा हो गया। पुलिस की मिलीभगत से सेमल से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली की गांव लखाही के पास बोलेरो से आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि दोनों वाहन अनियंत्रित होकर पलट गए। हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: अभिलेखों के साथ कोर्ट में पेश हुए प्रधानाध्यापक, दर्ज हुए बयान
थाना निघासन के गांव कठरियन पुरवा निवासी महेंद्र सिंह उफ टन्नू (35) पुत्र लाखन सिंह अपनी बोलेरो से लखीमपुर मरीज छोड़ने गया था। वापस आते समय ढखेरवा निघासन रोड पर लखाही गांव के पास सामने से आ रहे सेमल की लकड़ी से भरे अोवरलोड ट्रैक्टर ट्राली से बोलेरो की आमने सामने टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण हुई कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और वह रोड किनारे खाई में जाकर गिर गई। वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली भी अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ढखेरवा चौकी इंचार्ज बाबूराम ने राहगीरों और आसपास के लोगों की मदद से बोलेरो में फंसे घायलों को किसी तरह बाहर निकाला।
घायलों में महेंद्र सिंह उर्फ टन्नू सिंह और राजपाल सिंह (45) पुत्र हजारी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मोहम्मदी निवासी प्रमोद सिंह और कठरियनपुरवा निवासी कृष्णपाल सिंह और अविनाश सिंह घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को रमियाबेहड़ सीएचसी भेजा, जहां से डॉक्टर ने कृष्णपाल सिंह और प्रमोद सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, जबकि अविनाश सिंह को सीएचसी में इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
हादसे में मौत की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिए हैं। चौकी इंचार्ज ढखेरवा बाबूराम ने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है। ट्रैक्टर चालक का अभी पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: तेंदुए ने युवक पर हमला कर किया शिकार, वन विभाग ने की हमले की पुष्टि