लखीमपुर खीरी: बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, 8 महीने के बच्चे की मौत, दंपती घायल

लखीमपुर खीरी/मैगलगंज, अमृत विचार: थाना मैगलगंज क्षेत्र में तेज रफ्तार बोलेरो ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर अपनी मां की गोद में बैठे आठ माह के बच्चे की मौत हो गई, जबकि दंपति घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
सीतापुर जिले के थाना पिसावां क्षेत्र के गांव पिपरी निवासी शिवम (28) पुत्र सत्यपाल शुक्रवार को अपनी पत्नी व आठ माह के मासूम बच्चे को बाइक से लेकर कहीं जा रहे थे। मैगलगंज में सामने से आ रही बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दंपति बाइक समेत सड़क पर गिर गए। इससे मां की गोद से आठ माह का मासूम छूटकर सड़क पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक बोलेरो मौके पर छोड़कर भाग निकला। मौके पर एकत्र हुए लोगों ने हादसे की खबर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से घायल दंपति को अस्पताल भेजा, जहां बाइक चालक शिवम की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मासूम बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: गोला से चोरी हुई बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार