पीलीभीत: लोहे की रॉड मारकर छात्र की हत्या, 10 माह बाद लिखी गई रिपोर्ट

पीलीभीत: लोहे की रॉड मारकर छात्र की हत्या, 10 माह बाद लिखी गई रिपोर्ट

पीलीभीत, अमृत विचार। पुरानी रंजिश में बरेली से परीक्षा देकर लौट रहे अनुसूचित जाति के छात्र की सिर में रॉड मारकर हत्या कर दी गई। उसके भाई से भी इससे चंद घंटे पहले हमलावरों ने दुकान में बंद करके मारपीट की थी। घटना के 10 माह बाद कोर्ट के आदेश पर कोतवाली सदर में पांच …

पीलीभीत, अमृत विचार। पुरानी रंजिश में बरेली से परीक्षा देकर लौट रहे अनुसूचित जाति के छात्र की सिर में रॉड मारकर हत्या कर दी गई। उसके भाई से भी इससे चंद घंटे पहले हमलावरों ने दुकान में बंद करके मारपीट की थी। घटना के 10 माह बाद कोर्ट के आदेश पर कोतवाली सदर में पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट, सोनाक्षी अस्पताल सील

न्यूरिया थाना क्षेत्र के हिम्मतनगर उर्फ चिरैंदापुर गांव निवासी सूरजा देवी पत्नी सुमेर लाल ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि दो दिसंबर 2021 को उनका धान के रुपये को लेकर ग्राम पीराताल के रहने वाले नेमचंद पुत्र टीकाराम से विवाद हो गया था। इसके बाद से आरोपी पीड़िता के परिवार से रंजिश मानने लगा। पांच दिसंबर 2021 की शाम सात बजे वादिनी का बेटा रोहित आरोपी नेमचंद की दुकान पर सामान लेने के लिए गया था।

पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने अपने साथियों संग मिलकर बेटे को दुकान में बंद कर लिया और जमकर मारपीट की। मोबाइल और रुपये भी बेटे से छीन लिए। इसका पता ग्रामीणों से लगा तो वह अपी पुत्री अनुराधा और गांव के ही अन्य लोगों को साथ लेकर आरोपी की दुकान पर पहुंच गई। बमुश्किल बेटे को नेमचंद की दुकान से बाहर निकाला। बेटे के नाक और मुंह से खून निकल रहा था। शरीर पर भी कई चोटें थीं।

भाई पर हुए हमले पर उसी रात दूसरा बेटा राकेश जोकि बरेली परीक्षा देकर लौट रहा था। उसे आरोपियों ने बनकटी रोड पर एक कालेज के पास घेर लिया। राकेश पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया। इसके बाद भी आरोपी रंजिश मानते रहे। दो अप्रैल 2022 को दोपहर 12 बजे बेटा रोहित और बेटी प्रीति बाइक पर सवार होकर बुआ के घर से लौट रहे थे।

हिम्मतनगर चिरैंदापुर मोड़ पर पहुंचते ही नेमचंद के बेटों ने बाइक पर ट्रैक्टर से टक्कर मार दी। इसकी रिपोर्ट भी न्यूरिया थाने में दर्ज कराई गई। इससे गुस्साकर आरोपी घर आए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज की और जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। एलानिया धमकी दी गई कि जिस तरह से बड़े बेटे राकेश की हत्या की है उसी तरह से छोटे बेटे की भी हत्या कर दी जाएगी।

घटना की शिकायत के बाद भी पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। अब कोर्ट के आदेश पर पीराताल गांव निवासी नेमचंद, नंदलाल, हरीश, वीरपाल, नीरज के खिलाफ सदर कोतवाली में हत्या, गाली गलौज, धमकाने और एससीएसटीएक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

कोर्ट के आदेश पर हत्या और एससीएसटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना पिछले साल की बताई गई है। विवेचना में तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।- सुनील दत्त, सीओ सिटी।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

 

 

ताजा समाचार

रामपुर:मसवासी में हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त झुलसे मजदूर की हालत गंभीर 
पीलीभीत:बिना सुरक्षा इंतजाम किए हो रहा था काम, 50 फिट ऊंचे टिनशेड से गिरकर ठेकेदार की मौत
हरियाणा की शराब की बिहार में करते थे तस्करी: उन्नाव पुलिस ने दो तस्कर किया गिरफ्तार, इतनी बोतल शराब बरामद
हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट
हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा