पीलीभीत: गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट, सोनाक्षी अस्पताल सील

पीलीभीत: गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट, सोनाक्षी अस्पताल सील

पीलीभीत/गजरौला, अमृत विचार। प्रसव के बाद जज्जा बच्चा की मौत के मामले में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आए। एक तरफ क्लीनिक संचालक दंपति पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई। वहीं, दूसरी तरफ सीएमओ के निर्देश पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया है। यह भी …

पीलीभीत/गजरौला, अमृत विचार। प्रसव के बाद जज्जा बच्चा की मौत के मामले में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आए। एक तरफ क्लीनिक संचालक दंपति पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई। वहीं, दूसरी तरफ सीएमओ के निर्देश पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: जुर्माना वसूलते सिपाही का बनाया वीडियो और कर दिया वायरल

गजरौला क्षेत्र के ग्राम मकतुल के रहने वाले इंदल प्रसाद की पत्नी मीना (27) को प्रसव के लिए कस्बा गजरौला के सोनाक्षी क्लीनिक में भर्ती कराया था। आरोप था कि दिन भर हालत गंभीर होने के बाद भी पत्नी को रेफर नहीं किया गया। शाम को प्रसव के बाद एक बच्ची का जन्म हुआ और कुछ ही देर में जच्चा-बच्चा की मौत हो गई।

इसके बाद निजी वाहन से दोनों के शव जबरन भेज दिए गए और फिर आरोपी डॉक्टर दंपति भाग गए थे। ग्रामीणों संग आए परिवार ने हंगामा कर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद देर रात पति से मिली तहरीर पर सोनाक्षी क्लीनिक के संचालक दंपती पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर दी गई थी।

क्लीनिक के अवैध तरीके से संचालित होने के भी आरोप लगाए गए थे। सरकारी अस्पताल में संविदा पर तैनात डा.निशा शाना और उनके पति मनोज साना इस अस्पताल के संचालक बताए गए थे। दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग भी सख्त हुआ। सीएचसी न्यूरिया के अधीक्षक की अगुवाई में एक टीम गजरौला पहुंची।

पुलिस बल भी साथ रहा। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मीनाक्षी क्लीनिक को सील कर दिया गया है। क्लीनिक संचालकों को तीन दिन के भीतर सीएमओ कार्यालय में अभिलेखों के साथ आकर अपना पक्ष रखने को नोटिस भी दिया है। इस कार्रवाई से खलबली मची रही।

घटना संज्ञान में आने पर एक टीम भेजी गई थी। जिसके द्वारा सोनाक्षी क्लीनिक सील कर दिया गया है। नोटिस देकर तीन दिन के भीतर अभिलेख दिखाने को कहा गया है। जांच चल रही है, तथ्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी—डॉ.आलोक कुमार, सीएमओ।

गजरौला क्षेत्र में एक प्राइवेट क्लीनिक में डिलीवरी के दौरान प्रसूता और नवजात की मौत का मामला संज्ञान में आया था। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। यह भी सामने आया है कि क्लीनिक संचालक झोलाछाप है और फरार हो गया है— दिनेश कुमार, एसपी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा