अयोध्या: स्कूल जा रही दो सगी बहनों के साथ शोहदों ने किया छेड़खानी, पब्लिक ने दबोचा

अयोध्या: स्कूल जा रही दो सगी बहनों के साथ शोहदों ने किया छेड़खानी, पब्लिक ने दबोचा

अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर पार्क के पास स्कूल जा रहीं दो नाबालिग बहनों के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। बाइक सवार तीन शोहदों ने ई-रिक्शा रोककर छात्राओं के साथ बदतमीजी की। आरोपियों का इतने से ही मन नहीं भरा तो अश्लीलता करते हुए एक छात्रा के कपड़े तक फाड़ डाले। सूचना …

अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर पार्क के पास स्कूल जा रहीं दो नाबालिग बहनों के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। बाइक सवार तीन शोहदों ने ई-रिक्शा रोककर छात्राओं के साथ बदतमीजी की। आरोपियों का इतने से ही मन नहीं भरा तो अश्लीलता करते हुए एक छात्रा के कपड़े तक फाड़ डाले।

सूचना पर पहुंचे परिवारजनों को देख दो आरोपी भाग निकले। इस दौरान एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी एक युवक को गिरफ्तार करते हुए केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे हैं।

पीड़ित बहनों की मां ने नगर कोतवाली में मामले की तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनकी दोनों बेटियां बाबू बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। गुरुवार सुबह 7:30 बजे के करीब दोनों ई-रिक्शा से स्कूल जा रही थीं। अंबेडकर पार्क के पास ही पहुंची थीं कि पीछे से बाइक सवार तीन युवक आए और ई-रिक्शा रुकवा लिया। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बड़ी बहन का हाथ पकड़कर खींच लिया और उसके साथ बदतमीजी की।

ई-रिक्शा चालक के विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौच की और छात्रा के कपड़े फाड़ दिए। इतने में पीड़िता के मां-बाप और तीन चार अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। इतने में आरोपी भाग निकले, लेकिन इस दौरान एक आरोपी को पकड़ लिया गया। लोगों ने उसकी धुनाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। नगर कोतवाल शमशेर सिंह ने बताया कि तीनों शोहदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दो की तलाश की जा रही है। तीनों आरोपी नेवातीपुरा के निवासी हैं और नाबालिग हैं।

ई-रिक्शा चालक ने कर दिया था फोन

छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहे मनचलों को जब ई-रिक्शा चालक ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी उसके साथ गाली-गलौच करने लगे। इतने में रिक्शा चालक ने साइड में आकर दोनों बहनों के परिवारीजनों को फोन पर मामले की सूचना दे दी। समय रहते ही पीड़िता के माता-पिता व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें-लखनऊ : लाखों की रकम हड़पने के बाद बिल्डर्स ने मां-बेटी से की छेड़खानी