Kanpur: पुलिस ने वापस कराए 10 लाख के मोबाइल, खुशी से झूमे लोग, कहा- धन्यवाद

कानपुर, अमृत विचार। कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने खोए 55 मोबाइल फोन को बुधवार को लोगों को वापस किए। जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया।
डीसीपी क्राइम ब्रांच एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि करीब 10 लाख रुपये के खोए हुए मोबाइल बरामद किए गए हैं। अलग-अलग थानाक्षेत्रों से खोए 55 स्मार्ट फोन क्राइम ब्रांच की सर्विलांस टीम ने कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की स्थापना के चार साल पूरे होने के मौके पर वापस कराए गए। मोबाइल मिलने के बाद अरविंद चौरसिया ने कहा कि उनका खोया हुआ मोबाइल मिल गया, जिसके लिए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को धन्यवाद देता हूं।
अरविंद समेत कई लोगों ने कहा कि मोबाइल खोने के बाद ऑनलाइन शिकायत तो दर्ज करा दी थी, लेकिन मिलने की उम्मीद वह खो चुके थे। डीसीपी एसएम कासिम व एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने कहा कि सर्विलांस टीम लगातार तकनीकी साधनों के माध्यम से खोए मोबाइल ढूंढने के लिए प्रयास करती रहती है।