बदायूं: अलविदा की नमाज अदा कराने को तैनात हुए मजिस्ट्रेट, उपद्रव मचाया तो होगी सख्त कार्रवाई

बदायूं: अलविदा की नमाज अदा कराने को तैनात हुए मजिस्ट्रेट, उपद्रव मचाया तो होगी सख्त कार्रवाई

बदायूं, अमृत विचार: 31 मार्च का ईद का त्योहार जिले भर में मनाया जाएगा। उससे पूर्व मुस्लिम समाज के लोग शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा करेंगे। नमाज के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए डीएम ने जिले को पांच जोन में बांटते हुए 43 मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। अधिकारियों को अलविदा की नमाज के दौरान जिले भर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए हैं।

ईद का त्योहार जिले भर में 31 मार्च को मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी में मुस्लिम समाज जुटा हुआ है। ईद का त्योहार मनाने से पूर्व मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों में ईद अलविदा की नमाज अदा करेंगे। अलविदा की नमाज करीब तीन सौ से अधिक मस्जिदों में अदा की जाएगी। शांति और सौहार्द के साथ नमाज अदा कराने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारी कर ली है। 

जिले भर को पांच जोन में बांटा है। हर थाना क्षेत्र और पुलिस चोकी क्षेत्र में जिला स्तरीय अधिकारियों को मजिस्ट्रेट नामित किया है। संवेदनशील इलाको में डीएम ने भारी मात्रा में पुलिस तैनात करने के आदेश दिए हैं। डीएम ने अधिकारियों से कहा है कि नमाज के दौरान किसी प्रकार का उपद्रव न होने पाए। उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: गोशाला में गड्ढों में सड़ रहे गोवंश के शव, जिम्मेदारों ने मिट्टी से पाटने की भी नहीं ली सुध

ताजा समाचार