बिजनौर: एसपी सिटी ने किया ईदगाह का निरीक्षण...अलविदा जुमा व ईद पर सख्त पहरा

बिजनौर: एसपी सिटी ने किया ईदगाह का निरीक्षण...अलविदा जुमा व ईद पर सख्त पहरा

बिजनौर, अमृत विचार। रमजान के आखिरी शुक्रवार अलविदा जुमा और आगामी ईद को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। एसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेई ने ईदगाह और जामा मस्जिद का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि दोनों अवसरों पर पुलिस तैनाती पुख्ता की जाए और किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मस्जिदों और ईदगाह पर बढ़ाई जाएगी सुरक्षा
शहर की प्रमुख मस्जिदों और ईदगाह में नमाज के दौरान पुलिस बल तैनात किया जाएगा। एसपी सिटी ने कहा कि अधिकारियों को सुरक्षा पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए भी योजना तैयार की गई है ताकि नमाजियों को कोई असुविधा न हो।

सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर
एसपी सिटी ने धार्मिक स्थलों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और लोगों से भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाली किसी भी टिप्पणी या अफवाह को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रही है और गलत सूचनाएं फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

सीओ संभालेंगे अपने सर्किल की जिम्मेदारी
एसपी सिटी ने निर्देश दिए कि हर सीओ अपने-अपने सर्किल की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे। किसी भी तरह की गड़बड़ी या सूचना मिलने पर तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी थाना क्षेत्र में लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

ये भी पढ़ें - बिजनौर में फिर गुलदार का हमला, किसान गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों में आक्रोश

ताजा समाचार

महबूबा मुफ्ती की सरकार से गुजारिश, कहा-दशकों से भारत में रह रहे लोगों को निर्वासित करना अमानवीय
कासगंज: अधेड़ ने पेड़ से फंदा लगाकर दी जान, गृह क्लेश से था परेशान
Kanpur: आईआईटी कानपुर में विशाल कंप्यूटर डेटा को संभालने पर हुआ मंथन, विशेषज्ञों ने साझा की राय
उप मुख्यमंत्री ने जिले के विकास कार्यों का फीता काट किया शुभारम्भ, बोले :- आमजन को मिले बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
हमीरपुर में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी का सोने चांदी के गहनों व कैश से भरा बैग टप्पेबाज लेकर फरार: पुलिस बोली- CCTV खंगाले जा रहे
Kanpur: प्रधानमंत्री का दौरा रद तो पीडब्ल्यूडी हुआ मस्त; गोविंदपुरी पुल का सुधार व मरम्मत काम छोड़ दिया अधूरा